
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार की देर रात एसएएफ के रिटायर्ड एएसआई ने आत्महत्या कर ली। गौतम नगर थाना इलाके के आरिफ नगर स्थित घर में रिटायर्ड एएसआई ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बंदूक की नाल को गले में रखकर गोली चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता कर रही है।
क्यों की आत्महत्या
गौतम नगर पुलिस के मुताबिक, आरिफ नरेंद्र बस्ती वसीमुद्दीन एसएएफ एएससी रिटायर्ड एएसआई थे। उन्होंने मंगलवार की रात अपने घर में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि, गौतम नगर थाना इलाके के आरिफ नगर गली नंबर 5 में पत्नी और एक बेटे के साथ रह रहे थे। मृतक का एक बड़ा बेटा फौज में लद्दाख में तैनात है। वसीम उद्दीन जून 2023 में रिटायर्ड हुआ था।
#भोपाल : SAF के रिटायर्ड #ASI ने की आत्महत्या, 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली। #गौतम_नगर_थाना इलाके के आरिफ नगर गली नंबर 5 में पत्नी और एक बेटे के साथ रह रहा था मृतक ASI। देखें #VIDEO #Bhopal #Suicide @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/meyk9PuDuA
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 27, 2024
सभी बिंदुओं को लेकर जांच कर रही पुलिस
SAF के रिटायर्ड ASI के आत्महत्या मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि, प्रथम दृष्टया परिजनों के मुताबिक स्वास्थ्य संबंधी मामले को लेकर उन्होंने खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले के सभी बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है।
#भोपाल : #SAF के रिटायर्ड #ASI के आत्महत्या मामले में पुलिस कमिश्नर #हरिनारायण_चारी_मिश्र का बयान, बोले- प्रथम दृष्टया परिजनों के मुताबिक स्वास्थ्य संबंधी मामले को लेकर उन्होंने खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले के सभी बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है, देखें #VIDEO #Bhopal #Suicide… pic.twitter.com/d1tocWCt2B
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 27, 2024
ये भी पढ़ें- भोपाल : होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक ने खुद को मारी गोली, डिप्रेशन के चलते उठाया कदम; जांच में जुटी पुलिस