भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है। यहां के 5 स्टार होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर राशिद ने 72 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है। उन्होंने श्यामला हिल्स स्थित खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते खुद को गोली मारी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
6 माह से चल रहा था डिप्रेशन का इलाज
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के 5 स्टार होटल जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन नादिर राशिद (72) ने बुधवार सुबह करीब 7 बजे खुद को गोली मार ली। उन्होंने श्यामला हिल्स इलाके की नादिर कॉलोनी में अपने घर पर सुसाइड किया है। परिजन ने सुबह करीब 10 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी। सुसाइड के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन उनका कई महीनों से डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है। बीते 6 महीनों से उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था।
बाथरूम में जाकर मारी गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नादिर ने बाथरूम में अपने सिर में गोली मारी है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।
पत्नी की बिगड़ी तबीयत
नादिर के दो बेटे अली और जफर हैं। उनकी पत्नी का नाम सोनिया बिब्बो है। नवाब खानदान से ताल्लुक होने के कारण महिलाओं को बिब्बो कहा जाता है। पति की मौत के बाद पत्नी सोनिया की तबीयत बिगड़ गई। श्यामला हिल्स पर ही रहने वाले फैमिली डॉ. मोइज हुसैन को बंगले पर बुलाया गया। बंगले से बाहर निकलने पर डॉ. मोइज ने कहा कि, इतनी बड़ी घटना हुई है। उनकी पत्नी की तबीयत खराब होना स्वाभाविक है। उन्हें दवाइयां दी हैं।
#भोपाल_अपडेट : #होटल_जहांनुमा_पैलेस के मालिक #नादिर_राशिद ने की आत्महत्या, पत्नी की बिगड़ी तबीयत। चेकअप के लिए पहुंचे डॉक्टर, देखें #VIDEO #Bhopal #Suicide @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/rSDQIL4nyb
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 27, 2024
सभी पहलुओं पर चल रही है जांच : पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि, प्रथम दृष्टया आत्महत्या की सूचना मिली है, राइफल जब्त की गई है। लोगों के बयान लिए जा रहे हैं और सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के साथ परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं।
#भोपाल : #होटल_जहांनुमा_पैलेस के मालिक #नादिर_रशीद आत्महत्या मामला। पुलिस कमिश्नर #हरिनारायण_चारी_मिश्र का बयान- प्रथम दृष्टया आत्महत्या की सूचना मिली है, राइफल जब्त की गई है। सभी पहलुओं पर जांच चल रही है, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। देखें #VIDEO #Bhopal #Suicide @CP_Bhopal… pic.twitter.com/ByYshj65pj
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 27, 2024
1890 में तैयार हुआ था हेरिटेज होटल
जानकारी के अनुसार, होटल जहांनुमा 5 स्टार हेरिटेज होटल है। जिसका निर्माण बेगम सुल्तान जहां के कार्यकाल में एक शाही निवास के लिए किया गया था। सुल्तान जहां बेगम के दूसरे बेटे औबेदुल्ला खां जो भोपाल रियासत के कमांडर इन चीफ, भोपाल स्टेट थे। उनके द्वारा 1890 में इसका निर्माण कराया गया। भवन में लंबे समय तक औबेदुल्ला खां इस शाही निवास करते थे, इसके बाद इसे एक 5 स्टार हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Bhopal News : भोपाल की ढाई साल की सिद्धि माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पहुंची, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
One Comment