
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में DRI (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे दुबई से बेंगलुरु में सोने की तस्करी करने के लिए कहा गया था।
अनजान विदेशी नंबर से आया था कॉल
रान्या ने बताया कि उसे पिछले कुछ दिनों से अज्ञात विदेशी नंबरों से फोन आ रहे थे। 1 मार्च को एक कॉल आया, जिसमें उसे दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3, गेट-A पर जाकर सोना लेने के निर्देश दिए गए। हालांकि, उसने कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान बताने से इनकार कर दिया।
यूट्यूब से सीखा सोना छिपाने का तरीका
रान्या ने बताया कि उसे सोने की छड़ें सफेद गाउन पहने एक व्यक्ति ने दीं, जो करीब 6 फीट लंबा और गोरा था। उसने एयरपोर्ट के टॉयलेट में जाकर क्रेप बैंडेज और कैंची की मदद से सोने की छड़ें अपने शरीर से चिपका लीं और कुछ सोना जींस और जूतों में छिपा लिया। उसने कहा कि यूट्यूब वीडियो देखकर उसने यह तरीका सीखा था।
पति के क्रेडिट कार्ड से बुक की थी फ्लाइट
DRI की जांच में पता चला कि रान्या ने अपने पति जतिन विजय कुमार के क्रेडिट कार्ड से फ्लाइट टिकट बुक की थी। जब उससे पूछा गया कि सोना बेंगलुरु में किसे देना था, तो उसने बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति को एयरपोर्ट टोल गेट के पास सर्विस रोड पर एक ऑटो-रिक्शा में सोना रखने के लिए कहा गया था।
DRI की नजर में ऐसे आई एक्ट्रेस
रान्या राव ने 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की, जिससे DRI को शक हुआ। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उसकी मदद के लिए बसवराजू नाम का एक पुलिस कांस्टेबल पहले से मौजूद था। कांस्टेबल की मदद से उसने सिक्योरिटी चेक से बचने की कोशिश की, लेकिन DRI पहले से ही नजर रख रही थी।
12.56 करोड़ रुपए का सोना बरामद
3 मार्च को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर DRI की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच में उसके जैकेट से 14.2 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल, DRI इस मामले की आगे जांच कर रही है।
गोल्ड स्मगलिंग केस
3 मार्च : बेंगलुरु के केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से लौटते समय 14.2 किलो सोने के साथ रान्या को गिरफ्तार किया गया। जांघ और कमर पर टेप लगाकर सोना छिपाया था।
4 मार्च : कोर्ट ने रान्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
5 मार्च : जांच एजेंसियों ने रान्या के लावेल रोड स्थित अपार्टमेंट की तलाशी ली। यहां से 2.1 करोड़ रुपए की ज्वैलरी और 2.7 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए।
7 मार्च : कोर्ट ने रान्या को 3 दिन के लिए डायरेटरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की कस्टडी में भेजा।
10 मार्च : कर्नाटक भाजपा ने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया सरकार के एक मंत्री गोल्ड स्मगलिंग में शामिल हैं। कोर्ट में पेशी के दौरान रान्या ने DRI पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। कोर्ट ने 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा।
10 मार्च : रान्या का दोस्त तरुण राजू गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने 5 दिन के लिए DRI की हिरासत में भेजा।
11 मार्च : रान्या के सौतेले पिता और कर्नाटक के DGP के रामचंद्र राव पर बेटी की मदद का आरोप लगा, राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए।