नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के डेली मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 179 लोगों की मौत हो गई। देश में 201 दिनों बाद कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। हालांकि इस दौरान 26 हजार 30 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं भारत में फिलहाल कोरोना के 2,92,206 एक्टिव मरीज हैं जो कि कुल मामलों के सिर्फ 0.87 फीसदी ही रह गए हैं।। यह आंकड़ा भी 192 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
आंकड़ों में कोरोना
अब तक कुल संक्रमित– 3 करोड़ 36 लाख 97 हजार 581
अब तक हुई मौतें– 4 लाख 47 हजार 373
अब तक ठीक हुए– 3 करोड़ 29 लाख 58 हजार 002
एक्टिव केस की संख्या – 2 लाख 92 हजार 206
देश में कल लगी एक करोड़ से ज्यादा डोज
देश में सोमवर को दिन में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “देश को बधाई, हमने एक करोड़ और कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना पर चोट किया। 5वीं बार 1 करोड़ से ज्यादा टीकों का रिकॉर्ड हासिल किया।” देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87 करोड़ को पार कर गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 1,02,22,525 डोज लगाई गईं।
Congratulations to the nation, as we administer another 1 crore #COVID19 vaccine doses ?
Under PM @NarendraModi ji, India delivers a punch to Corona – Record of 1+ crore vaccines achieved for the 5th time.#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/fQfVWoDAbR
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 27, 2021
केरल में भी कम हुए आंकड़े
केरल में कोरोना सक्रमण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। सोमवार को राज्य में 11,699 नए मामले दर्ज किए गए, 58 लोगों की मौत हुई। कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।