क्रिकेटखेल

Ranji Trophy 2022 : 7 साल बाद रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में MP, पंजाब को 10 विकेट से हराया

मध्य प्रदेश टीम ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मध्य प्रदेश की टीम पांचवीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। मध्य प्रदेश ने पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया है।

ये भी पढ़ें: IND vs SA : T20 सीरीज से पहले केएल राहुल और कुलदीप यादव हुए बाहर, ये खिलाड़ी बना टीम इंडिया का नया कप्तान


पंजाब को 10 विकेट से किया ध्वस्त

बेंगलुरु के अलूर–3 मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश टीम ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया। वहीं इंदौर के शुभम शर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया। पंजाब के पहली पारी में 219 रनों के जवाब में मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे। मध्यप्रदेश की टीम ने शुभम शर्मा के 102 रन, रजत पाटीदार के 85 और हिमांशु मंत्री के 89 रनों की पारी खेली।

दूसरी पारी में पंजाब ने बनाए 203 रन

पंजाब की दूसरी पारी 203 रनों पर ढेर हो गई थी। पंजाब की तरफ से सर्वाधिक रन अनमोल मल्होत्रा ने बनाया। उन्होंने 34 रनों की पारी खेली। मध्य प्रदेश ने लक्ष्य 5.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। दूसरी पारी में मध्य प्रदेश के हीरो रहे कुमार कार्तिकेय जिन्होंने 6 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: Mithali Raj Retirement : मिताली राज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैच

सेमीफाइनल में पांचवीं बार मप्र टीम

मध्य प्रदेश की टीम ने पांचवीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। आखिरी बार मध्य प्रदेश टीम 2015–16 सत्र में सेमीफाइनल में पहुंची थी। मगर कटक में खेले गए सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था।

14 जून से होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

14 जून से रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइल मुकाबले शुरू हो जाएंगे जहां पहले सेमीफाइनल मैच में मध्य प्रदेश की टीम का सामना बंगाल और झारखंड के बीच मैच के विजेता टीम से होगा।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button