ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Swara Bhasker Baby Girl : स्वरा भास्कर बनी मां, तस्वीरें शेयर कर बताया बेटी का नाम, मार्च में फहद अहमद से रचाई थी शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सपा नेता फहद अहमद अब माता-पिता बन चुके हैं। कपल के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है। स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की हैं। साथ ही अपनी बेटी के नाम का खुलासा करते हुए स्वरा ने तस्वीरें भी साझा कीं है। स्वरा और फहद ने इसी साल मार्च में कोर्ट मैरिज की थी।

नन्ही परी की तस्वीरें की शेयर

सोमवार को स्वरा भास्कर और फहद अहमद के घर नन्ही परी का जन्म हुआ। स्वरा ने पति फहद संग बेटी की फोटो इंटाग्राम पर शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा- एक प्रार्थना सुनी गई, एक आशीर्वाद दिया गया, एक गीत फुसफुसाया गया, एक रहस्यमय सत्य। हमारी बच्ची ‘राबिया’ का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ। आभारी और प्रसन्न मन से, आपके प्यार के लिए धन्यवाद। यह एक बिल्कुल नई दुनिया है।

एक्ट्रेस ने बताया बेटी का नाम

इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा है, लेकिन चेहरा अभी नहीं दिखाया है। बच्ची के चेहरे पर हार्ट वाली इमोजी लगा दी, जिससे चेहरा नजर नहीं आ रहा। फोटोज में आप देख सकते हैं कि कैसे एक्ट्रेस ने बेटी राबिया को अपनी गोद में लिए हुए है और उनके पति फहाद अहमद भी उनके पास खड़े होकर साथ में पोज दे रहे हैं। स्वरा इन तस्वीरों में ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में दिख रही हैं। वहीं उन्होंने अपनी बेटी को पिंक कलर के कपड़े में छुपाया हुआ है। दूसरी तस्वीर अस्पताल की है।

मार्च में की थी कोर्ट मौरिज

स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद ने इसी साल मार्च में कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि शादी के बाद काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा लेकिन स्वरा भासकर ने ट्रोलिंग की परवाह नहीं की। दोनों की मुलाकात एक रैली के दौरान हुई थी। बाद में दोनो दोस्त बने और दोनों ने इसी साल मार्च में शादी करने का फैसला किया। हालांकि स्वरा के कई फैन्स को एक मुस्लिम से शादी करना पसंद नहीं आया और उन्हे जमकर ट्रोल भी किया था लेकिन स्वरा भासकर ने ट्रोलों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया और और 19 मार्च को शादी रचा ली थी।

इन फिल्मों में किया शानदार काम

बता दें स्वरा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘नील बटे सन्नाटा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘जहां चार यार’ जैसी फिल्मों में शानदार अदाकारी की है। इतना ही नहीं स्वरा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनी थीं।

यह भी पढ़ें- धर्मगुरु कुछ भी कहें, कानूनी तौर पर जायज है स्वरा और फहद की शादी, जानें किस कानून के तहत कराया रजिस्टर्ड

संबंधित खबरें...

Back to top button