ताजा खबरराष्ट्रीय

उदयपुर तनाव : अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, 3 दिन से प्लानिंग कर रहा था हमलावर, आरोपी के घर नगर-निगम ने नोटिस चिपकाया, इंटरनेट पर भी पाबंदी

राजस्थान के उदयपुर में सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद तनावपूर्ण हालात हैं। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। दुकानों और शॉपिंग मॉल  तोड़फोड़ और पथराव किया। हालात इतने बेकाबू हो गए कि कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में धारा 144 और धारा 163 लागू कर दी। नेटबंदी के साथ ही अगले आदेश तक कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने की घोषणा कर दी। तनाव बढ़ने पर हिंदू संगठनों के लोगों ने आसपास के इलाकों में दुकानें बंद करवाई।

आरोपी के घर नगर-निगम ने नोटिस चिपकाया

16 अगस्त को हुई घटना के बाद शनिवार सुबह करीब 10 बजे नगर निगम प्रशासन ने हमलावर छात्र के घर पर नोटिस चिपका दिया। उसके अपने मकान से जुड़े सभी दस्तावेज पेश करने को कहा गया है।

इंटरनेट बंद

सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए कल (16 अगस्त) रात 10 बजे से अगले 24 घंटों के लिए उदयपुर और आसपास के इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। उदयपुर शहर, बेदला, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, ढीकली, भुवाणा क्षेत्रों में नेटबंदी की गई है। उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्‌ट ने नेटबंदी का आदेश जारी किया है। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ समय के लिए नेटबंदी को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

तीन दिन से प्लानिंग कर रहा था हमलावर

ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों छात्रों के बीच पिछले 3-4 दिनों से झगड़ा चल रहा था, लेकिन स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं थी। आरोपी छात्र की सोशल मीडिया चैट भी सामने आई है, जिसमें वह अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर हमले और हत्या की बात कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, ये चैट हमले से तीन दिन पहले की है।

दो छात्रों के बीच झगड़ा, चाकू से किया हमला

दरअसल, यह घटना तब शुरू हुई जब शहर के एक सरकारी स्कूल में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, इस दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल ले जाया गया। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि अधिक खून बहने के कारण उसे बिना देरी किए आईसीयू में एडमिट किया गया। डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में घायल छात्र को इलाज किया जा रहा है। छात्र की स्थिति स्थिर है।

इस वारदात का विरोध कर रहे लोगों को पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ने की कोशिश की है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1824435084218233255

नाबालिग छात्र हिरासत में, पिता से पूछताछ जारी

कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि घटना के बाद फरार हुए नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही उसके पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मामला गंभीर है, जिसकी जांच को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।

शॉपिंग मॉल पर पथराव, गाड़ियों के भी शीशे तोड़े

अफवाहों पर ध्यान न दें – कलेक्टर

कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा जल्द ही रिकवर हो जाएगा। शहर में फैल रही तरह-तरह की अफवाहों को आप प्रशासन के माध्यम से पहले वेरिफाई करें। माहौल खराब करने के लिए लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं।

एक ही क्लास में पढ़ते हैं दोनों छात्र

जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने कहा कि दोनों नाबालिग छात्रों की उम्र करीब 15 साल है। दोनों छात्र एक ही क्लास में पढ़ते हैं। छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि, स्कूल में जब लंच हुआ तभी दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

शहर में हर जगह पुलिस बल तैनात

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए शहर में हर जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है। उदयपुर एएसपी सिटी उमेश ओझा ने बताया कि शहर में करीब 15 थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। लोगों से अपील है कि वो क्षेत्र में शांति बनाएं रखें। धारा 144 की पालना कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- उदयपुर में 2 छात्रों के झगड़े के बाद बवाल, कार में लगाई आग, शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़-पथराव, धारा 144 लागू

संबंधित खबरें...

Back to top button