एंटरटेनमेंट डेस्क। सुकुमार निर्देशित और अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने न केवल डोमेस्टिक बल्कि इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। हिंदी मार्केट से लेकर ओवरसीज तक फिल्म हर जगह सफल रही है। ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी बेल्ट में इतिहास रचते हुए न सिर्फ 700 करोड़ का आंकड़ा पार किया, बल्कि 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने से महज दो करोड़ दूर है।
बता दें, ‘पुष्पा 2’ हिंदी बेल्ट में 700 और 800 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली पहली फिल्म है।
हिंदी मार्केट में नया रिकॉर्ड
फिल्म ने हिंदी बेल्ट 700 करोड़ का नेट कलेक्शन पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ 800 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने वाली पहली फिल्म बनने वाली है। इसे पूरा करने के लिए केवल 2 करोड़ रुपए की और आवश्यकता है, जो शुक्रवार तक संभव है।
पहले दिन से लेकर 28वें दिन तक लगातार कमाई
‘पुष्पा 2’ ने 5 दिसंबर को रिलीज के दिन ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगभग 300 करोड़ रुपए की ओपनिंग की। यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई। रिलीज के 28 दिन बाद भी फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है। 28वें दिन फिल्म ने 13.25 करोड़ रुपए की कमाई की, जो कई फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन से अधिक है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1184.75 करोड़ का कलेक्शन
ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1184.75 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है। इसमें हिंदी वर्जन का योगदान सबसे अधिक रहा।
ओवरसीज में भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। ‘पुष्पा 2’ का ओवरसीज कलेक्शन लगभग 1679 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। मेकर्स का दावा है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1799 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यह एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।
फुटफॉल में भी इतिहास रचने की ओर
‘पुष्पा 2’ के फुटफॉल ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है। 28 दिनों में फिल्म का फुटफॉल 4 करोड़ तक पहुंचने वाला है। हालांकि, इससे अधिक फुटफॉल ‘बाहुबली 2’ (5.25 करोड़) और ‘गदर 2’ (5 करोड़) को मिला था। अगर ‘पुष्पा 2’ इसी रफ्तार से चलती रही तो यह 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
ये भी पढ़ें- 150KM से भी अधिक गति से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
One Comment