अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

साउथ कोरिया : राष्ट्रपति की गिरफ्तारी टली, 200 गार्ड्स ने रोकी पुलिस, प्रदर्शनकारियों ने किया हंगामा, 6 जनवरी तक है वारंट की वैलिडिटी

सियोल। साउथ कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति यून सुक योल की शुक्रवार को गिरफ्तारी नहीं हो पाई। यून पर 3 दिसंबर को देश में मार्शल लॉ लागू करने को लेकर आपराधिक जांच चल रही है। सियोल की कोर्ट ने मंगलवार को यून के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। हालांकि, जब पुलिस और करप्शन इंवेस्टिगेशन ऑफिस (CIO) के अधिकारी यून के घर पहुंचे, तो वहां तैनात 200 गार्ड्स ने टीम को घर में दाखिल होने से रोक दिया।

पुलिस और सुरक्षा गार्ड्स आमने-सामने

सीआईओ और पुलिस की संयुक्त टीम 150 कर्मियों के साथ यून को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची थी। दर्जनों पुलिस बसों और अधिकारियों की तैनाती के बाद टीम ने यून के घर की ओर बढ़ने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद 200 सुरक्षागार्ड्स ने पुलिस को रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की भीड़ भी जुट गई और नारेबाजी शुरू कर दी। यून की गिरफ्तारी को लेकर करीब छह घंटे तक हंगामा चलता रहा, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में असमर्थ रही।

यून सुक योल को राष्ट्रपति पद से हटाए जाने के बाद भी उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना पर है। यही वजह है कि उनके आवास के बाहर प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई के दौरान सेना के जवान भी तैनात थे।

6 जनवरी तक है वारंट की वैलिडिटी

CIO ने साफ किया कि यून की गिरफ्तारी के लिए अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। 6 जनवरी तक गिरफ्तारी नहीं हुई, तो उन्हें फिर से नया वारंट लेना पड़ेगा। अधिकारियों ने कहा कि यून को कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए।

यून सुक योल के वकील यून गाब क्यून ने कोर्ट के जारी गिरफ्तारी वारंट को अवैध और गलत बताया है। उनका कहना है कि यह वारंट राजनीति से प्रेरित है और उनके मुवक्किल को निशाना बनाया जा रहा है।

क्यों लगाया गया मार्शल लॉ

2022 में मामूली अंतर से चुनाव जीतने वाले यून सुक योल की लोकप्रियता लगातार घटती जा रही थी। उनकी पत्नी पर लगे विवादों ने उनकी छवि को और खराब कर दिया। इस समय उनकी लोकप्रियता 17% पर है, जो साउथ कोरिया के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति के लिए सबसे कम है। इस बीच, विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया (DPK) को भारी जनादेश मिलने के बाद वह संसद में बहुमत में आ गई। विपक्षी पार्टी ने सरकार के कामकाज में लगातार हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया।

राष्ट्रपति यून ने DPK पर उत्तर कोरिया के साथ सहानुभूति रखने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके चलते उन्होंने देश में मार्शल लॉ लगा दिया।

ये भी पढ़ें- Pushpa-2 Box Office : 4 करोड़ से अधिक फुटफॉल, हिंदी बेल्ट में आज 800 करोड़ कमाई करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी पुष्पा-2

संबंधित खबरें...

Back to top button