
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर के. मुरलीधरन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। तमिलनाडु के कुंभकोणम में स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वे पूर्व तमिल प्रोड्यूसर काउंसिल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके अचानक निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। कमल हासन ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
कमल हासन ने के मुरधीरन को दी श्रद्धांजलि
साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने सोशल मीडिया पर के मुरलीधरन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने तमिल में किए एक ट्वीट में लिखा, “लक्ष्मी मूवी मेकर्स के प्रोड्यूसर के मुरलीधरन जिन्होंने कई हिट फिल्में बनाईं, अब नहीं रहे। डियर शिवा, मुझे वे दिन याद हैं। उन्हें श्रद्धांजलि।”
मनोबला ने भी ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
एक्टर-डायरेक्टर मनोबला ने भी ट्वीट किया, “शॉकिंग, शाकिंग वाली खबर एलएमएम मुरली नहीं रहे…RIP।”
के मुरलीधरन की सुपरहिट फिल्में
फिल्म निर्माता के मुरलीधरन ने अपने करियर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया। साथ ही उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी दी। तमिल सिनेमा में उन्होंने कमल हासन (अंबे शिवम), विजयकांत (उलावथुराई), अजीत (उन्नई थेडी), विजय (प्रियमुदन), कार्तिक (गोकुलथिल सीथाई), धनुष (पुधुपेट्टई) और सिम्बु (सिलंबट्टम) के साथ काम किया।