
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का आज भाजपा में विलय हो जाएगा। इसके लिए कैप्टन रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। कैप्टन के साथ पंजाब के छह पूर्व विधायक, कैप्टन के बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर, नाती निर्वाण सिंह भी भाजपा में शामिल होंगे लेकिन पत्नी सांसद परनीत कौर फिलहाल कांग्रेस में रहेंगी। इससे पूर्व कैप्टन के कई साथी भाजपा जॉइन कर चुके हैं।
कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ बनाई थी नई पार्टी
कैप्टन दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सोमवार सुबह 11 बजे प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल नवजोत सिद्धू के मुद्दे पर कांग्रेस हाईकमान के साथ हुए टकराव के बाद पंजाब के CM पद से इस्तीफा देने के साथ ही कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी।
उसके बाद कैप्टन ने नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का गठन किया और बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। हालांकि, बीजेपी गठबंधन को चुनाव में खास सफलता नहीं मिल सकी और पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में AAP की सरकार बनी।
पीएम मोदी और अमित शाह से हुई थी मुलाकात
दरअसल, रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद लंदन से हाल में लौटे अमरिंदर सिंह ने 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। कैप्टन के मुताबिक, मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा, पंजाब में मादक पदार्थ-आतंकवाद के बढ़ते मामलों और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य की रूपरेखा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO वायरल केस: छात्राओं बोलीं- हम सेफ नहीं, पुलिस का दावा- आरोपी छात्रा ने भेजा अपना वीडियो