राष्ट्रीय

Punjab Election : पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को पंजाब लोक कांग्रेस ने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें मालवा के 17, दोआब के 3 और माझा के 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव मैदान में हैं।

कैप्टन ने अपनी सीट का किया एलान!

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सीट का भी ऐलान कर दिया है। वे पटियाला शहरी से चुनाव लड़ेंगे। कैप्टन अमरिंदर ने बताया कि पार्टी की दूसरी लिस्ट अगले दो दिनों में जारी कर दी जाएगी। बता दें कि पंजाब की सभी 117 सीटों पर एक चरण में 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।

नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कही ये बात

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर ने घोषणा की है, कि वो नवजोत सिंह सिद्धू को जीतने नही देंगे। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के विरोध की वजह से ही पंजाब में सत्ता परिवर्तन हुआ था। जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से त्यागपत्र देकर पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से अपनी पार्टी का गठन किया था।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button