ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, फारसीपोरा इलाके में एक आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ईद के मौके पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं, एक आतंकी अभी भी छिपा हुआ है, जिसे CRPF के जवानों ने घेर लिया है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है।

मुठभेड़ में बदला सर्च ऑपरेशन

दक्षिण कश्मीर जिले के राजपुरा इलाके के फ्रेसीपुरा गांव में गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) की सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई और तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

आतंकी के पास से हथियार बरामद

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। उसकी पहचान की जा रही है। मृतक आतंकी के पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें- मुंबई : क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का सौतेला भाई गिरफ्तार, 4 करोड़ रुपए के हेर-फेर का आरोप; जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button