क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

मुंबई : क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का सौतेला भाई गिरफ्तार, 4 करोड़ रुपए के हेर-फेर का आरोप; जानें पूरा मामला

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर्स हार्दिक और कृणाल पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुंबई की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने कथित जालसाजी के 3 साल पुराने मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 37 साल के वैभव पर एक बिजनेस पार्टनरशिप फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपए का हेर-फेर करने का आरोप है। आरोपी वैभव को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

मामला 2021 का है जब पांड्या ब्रदर्स से मिलकर आरोपी वैभव ने पॉलिमर बिजनेस की एक कंपनी शुरू की थी। इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की हिस्सेदारी 40-40 फ़ीसदी थी, जबकि वैभव की 20 फीसदी हिस्सेदारी थी। पुलिस के अनुसार, पार्टनरशीप की शर्तों के मुताबिक कंपनी से होने वाला मुनाफा इसी हिसाब से तीन में बंटना था। लेकिन आरोपी वैभव ने कंपनी के मुनाफे का पैसा पांड्या ब्रदर्स को ना देकर एक अलग कंपनी बनाकर उसमें मुनाफा की रकम को ट्रांसफर किया। जिसकी वजह से पंड्या ब्रदर्स को करीब 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

वैभव ने बढ़ा दिया अपना शेयर

इसका परिणाम यह रहा कि वास्‍तविक साझेदारी का मुनाफा घट गया। इसके साथ ही यह भी आरोप लगा कि, वैभव ने अपने मुनाफे का शेयर 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33.3 प्रतिशत कर दिया, जिससे हार्दिक और कृणाल पांड्या को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने वैभव पंड्या पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है। इस मामले पर पांड्या बंधुओं ने फिलहाल कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।

आईपीएल में बिजी हैं पांड्या ब्रदर्स

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या, दोनों क्रिकेटर भाई वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में बिजी हैं। हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, जबकि कृणाल पांड्या लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- जीटी के आर-आर ने मचाई धूम…गुजरात जीता

संबंधित खबरें...

Back to top button