ग्वालियरमध्य प्रदेश

BJP के निष्कासित नेता प्रीतम लोधी का शक्ति प्रदर्शन, कहा- लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा; बंदूकें उठवाकर दिलवाई शपथ, देखें VIDEO

ब्राह्मणों पर विवादास्पद टिप्पणी कर चुके प्रीतम लोधी का एक वीडियो सामने आया है। भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। उन्होंने ग्वालियर में समर्थकों से बंदूकें उठवाईं। उन्होंने कहा- न अत्याचार करेंगे, न देखेंगे और सहन तो बिल्कुल नहीं करेंगे। समर्थकों ने उनकी ये बात दोहराई।

लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा : लोधी

जानकारी के मुताबिक, दौरान प्रीतम लोधी बुधवार को दशहरा मिलन समारोह में शामिल हुए थे। ग्वालियर में एससी-एसटी पिछड़ा वर्ग महासभा ने भाईचारा दिखाते हुए दशहरा मिलन और शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान उन्होंने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि घबराओ नहीं, शान से बंदूक उठाओ, एक भी लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा।

उमा भारती के रिश्तेदार हैं प्रीतम लोधी

बता दें कि ग्वालियर के जलालपुर से सरपंच रहे प्रीतम लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार हैं। उमा की बहन की बेटी की शादी प्रीतम लोधी के बेटे से हुई है। लोधी शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ब्राह्मणों पर टिप्पणी पड़ी भारी : प्रीतम लोधी को BJP से किया निष्कासित, माफी भी नहीं आई काम

ब्राह्मणों पर की थी विवादित टिप्पणी

बता दें, अगस्त महा में प्रीतम लोधी शिवपुरी में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ने ब्राह्मणों और कथावाचकों पर विवादित टिप्पणी की थी। प्रीतम लोधी ने कहा था कि कथावाचकों की नजर महिलाओं पर होती है। देसी घी के पकवानों से भोजन की कहते हैं। ब्राह्मण 9 दिन तक 7-8 घंटे तक पागल बनाते हैं। आपको उल्लू बनाने और दान देने की सबसे ज्यादा बातें करता है।

ये भी पढ़ें: प्रीतम लोधी का ब्राह्मणों पर विवादित बयान, BJP ने किया भोपाल तलब; जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button