भोपालमध्य प्रदेश

ब्राह्मणों पर टिप्पणी पड़ी भारी : प्रीतम लोधी को BJP से किया निष्कासित, माफी भी नहीं आई काम

भोपाल। ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए बीजेपी नेता प्रीतम लोधी को आखिरकार बीजेपी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश संगठन ने ये कार्रवाई की। इससे पहले संगठन ने उन्हें भोपाल तलब किया था। लोधी ने सुबह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पहुंचकर सार्वजनिक तौर पर लिखित में माफी भी मांगी थी।

ब्राह्मण समाज से माफी मांगता हूं: लोधी

प्रीतम लोधी के पार्टी फोरम पर माफी मांगने के बावजूद मामला गर्माया हुआ है। प्रीतम लोधी ने कहा यदि मेरे वीडियो के बाद ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुईं हैं तो मैं माफी मांगता हूं। ब्राह्मण समाज ने माफ किया तो ही पार्टी मुझे माफ करेगी। ब्राह्मण समाज जैसा कहेगी मैं वैसा करने के लिए तैयार हूं। मेरे बयान से अगर ब्राह्मण देवता को ठेस पहुंची है, तो पूरे देश के ब्राह्मण समाज से माफी मांगता हूं।

लोधी को पहले भोपाल किया था तलब

इस मामले को लेकर बीजेपी ने प्रीतम लोधी को भाजपा कार्यालय तलब किया था। शुक्रवार को प्रीतम लोधी राजधानी भोपाल स्थित पार्टी के कार्यालय पहुंचे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी फटकार लगाई। प्रीतम लोधी ने अपने बयान को लेकर संगठन को स्पष्टीकरण दिया। लोधी ने अपने बयान के लिए ब्राह्मण समाज से माफी मांगी। प्रीतम लोधी के FIR भी दर्ज हुआ है। अब पार्टी ने भी निष्कासित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: प्रीतम लोधी का ब्राह्मणों पर विवादित बयान, BJP ने किया भोपाल तलब; जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button