भोपालमध्य प्रदेश

प्रीतम लोधी का ब्राह्मणों पर विवादित बयान, BJP ने किया भोपाल तलब; जानें पूरा मामला

भोपाल। भाजपा नेता प्रीतम लोधी की ब्राह्मणों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है। इसे लेकर भाजपा संगठन सख्त हो गया है और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने प्रीतम लोधी को भोपाल तलब किया है।


ब्राह्मण समाज ने दी चेतावनी

इधर, बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष है। आज ब्राह्मण समाज एवं सर्व समाज शाम 4 बजे ग्वालियर में एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रीतम लोधी पर कठोर कार्रवाई की मांग करने वाले हैं। इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो वो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। वहीं इस मामले में कांग्रेस भी लोधी के खिलाफ हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने इस मामले पर FIR दर्ज करने की बात कही है।

क्या है मामला ?

दरअसल, प्रीतम लोधी ने शिवपुरी जिले में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती पर सभा को संबोधित कर रहे थे। बदरवास के ग्राम खरैह में आयोजित पंच-सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों सहित छात्रों के सम्मान कार्यक्रम में उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया।

प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के चरित्र पर हमला करते हुए कहा कि ब्राह्मण पागल बनाकर भागवत कराते हैं। सुंदर महिलाओं को देखकर उनके घर खाने की बोलते हैं। देसी घी के पकवानों से भोजन की कहते हैं। इतना ही नहीं प्रीतम लोधी ने यह भी कहा कि पंडित जी बैठेंगे बहुत ऊंची जगह पर तुम कहां बैठोगे नीचे सबसे नीचे। वह तुम्हें साथ 8 घंटे पागल बनाएगा और हम बनते हैं। दान देने की सबसे ज्यादा बातें करता है। महिलाएं लाती है घर से फिर उसके चरणों में अर्पण कर देती हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button