भोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस विधायक ने शिव भक्ति करने पर की राक्षसों से तुलना, गृह मंत्री बोले- कमलनाथ भी गए थे केदारनाथ

भोपाल। एमपी के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने काशी में भाजपा नेता की शिव आराधना को लेकर दिया बड़ा बयान। सिंघार ने कहा, राक्षस शिव को प्रसन्न करते हैं। इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया उमंग सिंघार ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के लिए यह बात कही है।

कमलनाथ को ठेस पहुंची होगी: नरोत्तम

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उमंग सिंघार के बयान पर कांग्रेस को ही घेरा है। उमंग को मिश्रा ने कहा कि वे सोचें कि प्रियंका गांधी गणेश मंदिर में गई थीं और कमलनाथ केदारनाथ गए थे। उनके बयान से जरूर कमलनाथ को ठेस पहुंची होगी। मिश्रा ने कहा, दैत्य तो वही हो सकते हैं जो भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं और हिंदू देवी-देवताओं का मखौल उड़ाते हैं।

सिंघार ने किया विवादित ट्वीट

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में पहुंचे थे और वहां शिव आराधना की थी। मप्र की गंधवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादित ट्वीट किया है। सिंघार ने पीएम मोदी की काशी विश्वनाथ मंदिर में पौधरोपण करते हुए तस्वीर ट्वीट की है। लिखा है सनातन धर्म के पुराणों में जितने भी विनाशकारी राक्षसों का वर्णन है, वे सभी भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहते थे।

मप्र बीजेपी ने कहा, यह हिन्दू आस्था का अपमान है

कांग्रेस विधायक के ट्वीट पर मप्र बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि कांग्रेसी विधायक ने देवाधिदेव महादेव भगवान भोलेनाथ के विषय में ट्विटर पर जिस तरह का मानसिक वैमनस्य प्रकट किया है, वह अत्यंत शर्मनाक है। उनका ट्वीट दिखाता है कि कांग्रेस का नेतृत्व हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने से कभी पीछे नहीं हटता। हालही में राहुल गांधी ने हिंदुओं का भरसक अपमान किया। जबकि कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मुगलों को महान बताकर उनका महिमामंडन किया था। दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी सहित कांग्रेस में ऐसे नेताओं की श्रृंखला है जो हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने के लिए जाने जाते हैं। कांग्रेसी विधायक ने भोलेनाथ के उपासकों की तुलना राक्षसों से कर करोड़ों-करोड़ शिवभक्तों की आस्था पर आघात किया है। आतंकियों को सम्मानित करने वाले कांग्रेसियों को शिवभक्तों में विनाशकारी राक्षस नजर आ रहे हैं, आखिर काशी विश्वनाथ धाम का पुनरुद्धार से इतनी तकलीफ क्यों?
कांग्रेस के लिए हिन्दू धर्म व देवी देवता केवल चुनावी राजनीति का एजेंडा है। चुनाव आते ही तिलक धारी, जनेऊधारी बनकर मंदिरों के चक्कर काटने लगते हैं। स्वयं को रामभक्त और शिवभक्त बताते हैं, जबकि कांग्रेस की बुनियाद ही हिंदू विरोधी राजनीति पर टिकी है। ऐसा लगता है कि कांग्रेसी नेताओं के बीच हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। प्रतिदिन कोई न कोई नेता हिन्दू आस्था का अपमान करता है। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि इनका मानसिक संक्रमण हटा कर सद्बुद्धि प्रदान करें।

ये भी पढ़ें: वाराणसी में राममय हुए शिवराज: संकट मोचन मंदिर में गाई सीता-राम धुन, नवल श्री पौधे का किया रोपण

संबंधित खबरें...

Back to top button