जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर : नकली IAS गिरफ्तार, फोटो मार्फिंग कर खुद को बताया नरसिंहपुर कलेक्टर; रिजु बाफना से चार्ज लेने और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का फोटो भी कर दिया वायरल

जबलपुर। मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक जबलपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक युवक ने कलेक्टर, अपर सचिव और मंत्रियों के साथ फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मूल रूप से महाराष्ट्र के गोंदिया के रहने वाले युवक राहुल गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि युवक अपने आपको नरसिंहपुर का कलेक्टर होने का दावा कर रहा था। साथ ही अपनी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी थीं।

कई राजनेताओं और अफसरों के साथ फोटो मिले

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाले राहुल गिरी नामक युवक को अफसर बनने का शौक था। लेकिन, इस बात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो उन्होंने फर्जी IAS बने राहुल गिरी की जांच की। इसके बाद उसे तिलवारा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान पुलिस को राहुल के मोबाइल से कई राजनेताओं और अफसरों के साथ फोटो मिले हैं।

नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठने का फोटो और नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना से चार्ज लेने का फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल।

बता दें कि राहुल सोशल मीडिया पर खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर बताकर प्रचार कर रहा था। इसके लिए उसने कुछ तस्वीरें फोटोशॉप भी की हैं। राहुल मूलतः महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है। फिलहाल, वो तिलवारा थाना क्षेत्र में किराये से रह रहा था। हालांकि, उसने अपने इस झूठ से किसी अन्य को ब्लैकमेल किया है या नहीं और साथ ही उसने यह काम क्यों किया इसकी पूछताछ की जा रही है।

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का फोटो वायरल

राहुल गिरी ने कुछ इस तरह फोटो के साथ एडिटिंग की कि वो नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा है। एक फोटो में तो उसने नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना से चार्ज लेने की फोटो भी बनाकर खुद सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश का अपर सचिव भी बताते हुए फोटो पोस्ट किए। वहीं, एक फोटो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही प्रदेश के कई जिलों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- रीवा में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button