भोपालमध्य प्रदेश

बदला मौसम: अरब सागर साइक्लोन का असर, कई जिलों में होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

भोपाल। मप्र में मौसम फिर बदल गया है। गुलाबी ठंड के बीच नवंबर से बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया है, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं। अरब सागर में बने साइक्लोन के कारण मप्र में दो दिन से बारिश हो रही है। भोपाल में शुक्रवार रात हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान चंबल समेत 8 जिलों में हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती है। अभी ग्वालियर से लेकर राजस्थान तक एक ट्रफ लाइन बनी है। इससे ही बारिश हो रही है। शुक्रवार रात हुई बूंदाबांदी के कारण कोहरा छाने लगा है, जिससे ठंड बढ़ेगी। नवंबर के अंतिम सप्ताह में ज्यादा ठंड हो सकती है।

तमिलनाडु-कर्नाटक में सिस्टम सक्रिय

अरब सागर के साथ पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। वर्तमान समय में तमिलनाडु-कर्नाटक क्षेत्र में निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है। इससे होकर एक ट्रफ लाइन आन्ध्र प्रदेश-ओडिशा तक गुजर रही है। इसके अलावा पूर्व-मध्य अरब सागर में चक्रवातीय गतिविधियों के साथ निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है। इस  निम्न दाब क्षेत्र से लेकर उत्तरी महाराष्ट्र होते हुए दक्षिणी एमपी तक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसी से बारिश हो रही है।

इन जिलों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जाहिर की है। वहीं 9 जिलों में बिजली चमकने और गरजने के चलते येलो अलर्ट जारी किया है। चंबल संभागों में रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया जिले में शनिवार को बारिश की संभावना है। इसके अलावा, ग्वालियर संभागों के जिलों में, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, भिंड, मुरैना और निवाड़ी जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

ये भी पढ़े: तमिलनाडु में बारिश का कहर: वेल्लोर जिले में मकान ढहा, 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button