राष्ट्रीय

आज से शुरू हुआ बंगाल का गंगासागर मेला, पहले दिन ही हुई Corona की एंट्री; चार साधु संक्रमित

पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेले के लिए आए चार साधु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को शर्तों के साथ गंगासागर मेले की इजाजत दी थी। लेकिन कोरोना काल में आयोजित हो रहे गंगासागर मेले और यूपी के प्रयागराज में माघ मेले ने चिंता बढ़ा दी है।

गंगासागर मेले में लाखों श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान

पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेले में कोरोना के जो 112 सैंपल लिए गए, उनमें 4 साधु पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी तो यहां लाखों श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है। ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा और ज्यादा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में हर साल जनवरी महीने में गंगासागर मेले का आयोजन किया जाता है।

किस काम की ममता बनर्जी की चिंता!

एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेले के आयोजन पर अड़ी रहीं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में डॉक्टरों की कमी को लेकर चिंता भी जता रही हैं। ममता बनर्जी ने कहा, ‘’कोविड जैसे आ रहा है, अगर एक अस्पताल में 75 डॉक्टरों को कोविड हो गया तो हम ट्रीटमेंट कैसे करें।’’

हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ दी इजाजत

ममता सरकार ने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि मेले में टेस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन तक सारे इंतजाम होंगे। कोरोना फैलने नहीं देंगे, जिसके बाद हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ इस मेले की इजाजत दे दी। बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट में गंगासागर मेले पर रोक लगाने के लिए भी याचिका दी गई थी।

कोर्ट ने बनाई कमेटी

कोर्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गृह सचिव सुनिश्चित करेंगे की मेले के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन हो। कोर्ट ने तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है, जो इस बात पर नजर रखेगी कि नियमों का पालन हो भी रहा है या नहीं।

संबंधित खबरें...

Back to top button