नए साल के मौके पर मोदी सरकार अन्नदाताओं को तोहफा देने जा रही है। पीएम मोदी आज किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि साल का पहला दिन अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा।
पीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा कि, ”नए साल 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा। दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके तहत 20 हजार करोड़ रुपए की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा।”
नव वर्ष, 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा। दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके तहत 20 हजार करोड़ रु की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा। https://t.co/g8IYegLJvI
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2021
हर साल किसानों को 6 हजार रुपए देती है सरकार
पीएम-किसान योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देती है। इस पैसे को सरकार तीन किस्तों के रुप में देती है। यानी 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपए की राशि मिलती है। ये पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। मोदी ने इस योजना की औपचारिक रूप से शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक समारोह में की थी।
पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे संबोधित
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 351 फार्मर प्रॉड्यूसर ऑर्गनाइजेशंस (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी ग्रांट भी रिलीज करेंगे, जिससे 1.24 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।