राष्ट्रीय

PM मोदी आज करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, चार चरणों में होगा निर्माण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1 बजे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का शिलान्यास करेंगे। जेवर एयरपोर्ट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां और सर्विस सेक्टर का बड़ा केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में होने वाले एयरपोर्ट के शिलान्यास का पहला चरण 2023-24 में पूरा होगा।

1,334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पहले फेज के लिए 1,334 हेक्टयर (करीब 3,300 एकड़) भूमि का अधिग्रहण किया गया है। पहले फेज के पूरा होने पर नोएडा एयरपोर्ट की क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी। ग्लोबल टेंडर के जरिये एटरपोर्ट निर्माण का कार्य स्विट्जरलैंड की Zurich Airport International AG को दिया गया है।

चार चरणों में होगा निर्माण

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा। एयरपोर्ट निर्माण में करीब 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले फेज में एयरपोर्ट 2023-24 में शुरू किया जाएगा। इसकी क्षमता 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों की होगी। दूसरे फेज में 2031 तक एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 3 करोड़ की जाएगी। तीसरे फेज में 2036 तक इसकी क्षमता पांच करोड़ और चौथे फेज में 2040 तक 7 करोड़ यात्रियों की क्षमता हो जाएगी।

दिल्ली एनसीआर में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

दिल्ली एनसीआर में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( IGI) के बाद ये दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। इसके बनने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के कंजेशन को खत्म करने में मदद मिलेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का काम 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।

पहला Net Zero Emissions Airport

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर्यावरण के नजरिए से देश का पहला net zero emissions airport बनेगा। पास की जमीन पर प्रोजेक्ट साइट पर मौजूद पेड़ों को लगाकर forest park तैयार किया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को तैयार करने के दौरान सभी स्थानीय पक्षियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button