
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि देवघर एयरपोर्ट झारखंड में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। पीएम मोदी देवघर में आज 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। यहां पीएम मोदी कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
देवघर में पीएम मोदी का रोड शो
पीएम मोदी अपने देवघर दौरे के दौरान रोड शो भी करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के देवघर में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। पीएम मोदी बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में जाएंगे और दर्शन-पूजन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड दौरे को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
देवघर एम्स का भी उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज देवघर एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने 25 मई, 2018 को एम्स देवघर की नींव रखी थी। साल 2014 से पहले देशभर में कुल 7 एम्स थे। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देशभर में 16 नए एम्स को मंजूरी दी गई।
जानकारी के मुताबिक, इन 16 में से 10 नए एम्स में एमबीबीएस की कक्षाएं और ओपीडी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। बाकी के 6 एम्स में कुछ जरूरी ओपीडी सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं।
बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में होंगे शामिल
पीएम मोदी झारखंड के देवघर से शाम को बिहार की राजधानी पटना भी जाएंगे। यहां पीएम मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी के देवघर और पटना दौरे को लेकर दोनों ही शहरों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- ED ने सोनिया गांधी को फिर भेजा समन, 21 जुलाई को होगी पूछताछ