राष्ट्रीय

ओमिक्रॉन: PM मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद के साथ बैठक, Omicron और चुनावी राज्यों की स्थिति पर चर्चा की संभावना

देश में कोरोना वायरस का नए वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद के साथ अहम बैठक करेंगे। इस मीटिंग में सभी मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, यह बैठक शाम चार बजे होगी। मंत्रि परिषद की इस बैठक में आगे साल उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा होगी।

गुरुवार को हुई थी उच्च स्तरीय बैठक

इससे पहले भी पीएम मोदी पिछले गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर चुके हैं। जिसमें कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अतिरिक्त सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। पीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि डेल्टा के मुकाबले तीन गुना ज्यादा संक्रमण वाले ओमिक्रॉन से निपटने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और जिला व तहसील स्तर पर भी सतर्कता बरती जाए।

देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 664

भारत में अब तक 22 राज्यों में ओमिक्रॉन के 664 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 186 लोग ठीक हो गए हैं या पलायन कर चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 167 और उसके बाद दिल्ली में 165 केस मिले हैं। वहीं केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले दर्ज किए गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button