ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

MP को मिली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस : PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन तक दौड़ेगी ट्रेन; पीएम बोले- ये विकसित भारत की गारंटी

भोपाल/जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने एमपी सहित देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। एमपी में ये ट्रेन खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक जाएगी। भोपाल रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए। इससे पहले पीएम मोदी मध्य प्रदेश को तीन वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा दे चुके हैं।

पीएम बोले- मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “700 से ज़्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हैं… विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है… इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है… आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है…”

मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा काया कल्प होते देखेंगे कि आपने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी… 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है।

दशकों से मांग थी की माल गाड़ियों के लिए अलग ट्रैक होने चाहिए… लेकिन कांग्रेस के राज में यह प्रोजेक्ट लटकता, भटकता और अटकता रहा।

देखें नई वंदे भारत ट्रेन का रूट्स

कहां से कहां तक
अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल
सिकंदराबाद विशाखापत्तनम
मैसूर डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
पटना लखनऊ
न्यू जलपाईगुड़ी पटना
पुरी विशाखापत्तनम
लखनऊ देहरादून
कलबुर्गी सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
रांची वाराणसी
खजुराहो दिल्ली (निजामुद्दीन)

इन चार वंदे भारत ट्रेन के रूट्स का हुआ विस्तार

कहां से कहां तक अब नया गंतव्य (विस्तार के बाद)
अहमदाबाद जामनगर द्वारका
अजमेर दिल्ली सराय रोहिल्ला चंडीगढ़
गोरखपुर लखनऊ प्रयागराज
तिरुवनंतपुरम कासरगोड मंगलुरु

कहां रुकेगी खजुराहो- हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत

खजुराहो- हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत का ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में स्टॉपेज होगा। इस ट्रेन को बुंदेलखंड के लिए बड़ी सुविधा माना जा रहा है। नियमित सेवा 15 मार्च से शुरू हो सकती है। ऐसा पहली बार होगा जब इस बेल्ट में किसी हाई स्पीड ट्रेन को लाया गया है।

MP को पहले मिल चुकी हैं तीन वंदे भारत ट्रेनें

3 अप्रेल 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन निजामउद्दीन के लिए रवाना हुई थी।

27 जून 2023
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेनें जबलपुर और इंदौर के लिए रवाना की गई थीं। हालांकि इन ट्रेनों को बाद में नागपुर और रीवा तक एक्सटेंड कर दिया गया।

दिल्ली बना सबसे अधिक वंदे भारत ट्रेनों वाला शहर

वंदे भारत की अब कुल संख्या 50 से अधिक हो गई है और 45 राष्ट्रव्यापी मार्गों को कवर किया गया है। नई ट्रेनों के साथ ही अब दिल्ली सबसे अधिक संख्या में वंदे भारत ट्रेनों का संचालन करने वाला शहर बन गया है। इसमें 10 ट्रेनें राजधानी में समाप्त होंगी। ये ट्रेनें दिल्ली को देहरादून, अंब अंदौरा, भोपाल, अयोध्या, अमृतसर और अब खजुराहो जैसे विभिन्न गंतव्यों से जोड़ती हैं।

MP के खाते में आईं ये सुविधाएं आएंगी

1. भोपाल रेल डिवीजन के अंतर्गत 305 स्टेशनों पर 72 लाख 50 हजार रूपए की लागत से तैयार कुल 11 स्टॉल्स का लोकार्पण, इसके तहत बीना स्टेशन पर 1, भोपाल स्टेशन पर 3, रानी कमलापति स्टेशन पर 3, नर्मदापुरम स्टेशन पर 2 और इटारसी स्टेशन पर 2 स्टॉल्स खोले जाएंगे, यहां वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत लोकल उत्पाद बिक्री के लिए मिलेंगे।

2. बीना स्टेशन पर 12 लाख 50 हजार रूपए की लागत से तैयार प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकार्पण।

3. बुदनी माल गोदाम का लोकार्पण, लगभग 1 करोड़ रूपए की लागत से तैयार इस माल गोदाम पर स्थानीय व्यापारी, जनता एवं सरकारी विभागों की सुविधा के लिए रेलवे रैक से अनाज बुकिंग एवं लदान की सुविधा मिलेगी।

4.रामगंज मंडी-भोपाल नई रेल लाइन के अंतर्गत निशातपुरा डी केबिन से संत हिरदाराम नगर तक के 9.86 किमी लंबे नए रेल ट्रेक का लोकार्पण, जिसकी लागत लगभग 65 करोड़ रूपए है।

5.वंदे भारत ट्रेन के मैंटनेंस के लिए नए कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास, जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ रूपए होगी, इस कोचिंग कॉम्प्लेक्स में एक साथ 10 वन्दे भारत ट्रेन का मैंटनेंस होगा, इसके बाद एमपी में भोपाल वंदे भारत ट्रेन का प्रमुख मैंटनेंस सेंटर बन जाएगा।

6. जबलपुर के मदन महल स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का लोकार्पण।

7. जबलपुर मंडल के जबलपुर, सतना, रीवा स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत, सतना स्टेशन पर फाउंटेन, वर्टिकल गार्डन व हैरिटेज इंजन की भी नई सौगात, इन रेल कोच रेस्टोरेंट्स में रेलयात्रियों के साथ-साथ शहरवासी भी ट्रेन कोच के भीतर बैठकर लजीज व्यंजनों का उठा सकेंगे लुत्फ।

ये भी पढ़ें- MP को वंदे भारत की सौगात : कंफर्टेबल सीट्स, स्लाइडिंग गेट्स, स्टैंडर्ड बाथरूम जैसे सुविधाओं से लैस है ट्रेन; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button