ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, सांड से टकराने के बाद आगे का हिस्सा टूटा

ग्वालियर। भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस-20171 मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन ग्वालियर से मुरैना आ रही थी, इसी दौरान एक सांड टकरा गया। जिससे इंजिन का अगला हिस्सा टूट गया। 10 मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी रही। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची है।

10 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

ग्वालियर से मुरैना आते समय ये दुर्घटना हुई। मुरैना के शिकारपुर रेलवे फाटक के पास अचानक से एक सांड ट्रेन के सामने आ गया। हादसे में ट्रेन के आगे का हिस्सा टूट गया है। घटना के बाद 10 मिनट ट्रेन मौके पर खड़ी रही। अधिकारी भी पहुंचे और ट्रेन का निरीक्षण कर आगे के लिए रवाना किया।

इससे पहले भी हो चुकीं हैं कई घटनाएं

गौरतलब है कि इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रायल के दौरान गाय से टकरा गई थी। इसके बाद मुंबई, अहमदाबाद और गुजरात में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बाद पटना-दिल्ली और रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भी ट्रायल के दौरान गाय से टकरा गई थी।

ये भी पढ़ें-MP को मिली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस : PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन तक दौड़ेगी ट्रेन; पीएम बोले- ये विकसित भारत की गारंटी

संबंधित खबरें...

Back to top button