
मप्र के शहडोल जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जय सिंहनगर विकासखंड के पोड़ी गांव के माध्यमिक स्कूल में गंदी ड्रेस पहनकर आने पर शिक्षक ने शुक्रवार को आदिवासी बालिका के कपड़े उतरवा दिए। छात्र-छात्राओं के सामने ही वह गणवेश धोने लगा। इस दौरान दो घंटे छात्रा बिना कपड़ों के ही रही।
इसके बाद शिक्षक ने खुद को स्वच्छता मित्र बताते हुए बालिका के कपड़े धुलने की फोटो विभागीय ग्रुप में शेयर कर दी। फोटो वायरल होने के बाद आदिवासी विकास कल्याण विभाग ने शनिवार को शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
शिक्षक ने छात्रा की गंदी ड्रेस पर जताई नाराजगी
जानकारी के मुताबिक, जनशिक्षा केंद्र पोड़ी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल बराटोला में पांचवीं की 10 वर्षीय छात्रा गंदी ड्रेस पहनकर स्कूल आई थी। इस पर शिक्षक श्रवण कुमार त्रिपाठी ने नाराजगी जताते हुए कपड़े उतरवा दिए और स्वच्छता की बात कहते हुए खुद ड्रेस धोने लगा। इस घटना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें पांचवीं कक्षा की छात्रा अपने अंडरगारमेंट्स में ही नजर आ रही थी।
शिक्षक को निलंबित कर दिए जांच के आदेश
श्रवण कुमार ने खुद को स्वच्छता मित्र बताते हुए विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर घटना की तस्वीरें साझा कीं। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और शिक्षक की हरकत को गलत बताते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की। आदिवासी विकास कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने शिक्षक ने बताया कि शिक्षक की हरकत ठीक नहीं थी, इसलिए उसे शनिवार को निलंबित किया कर दिया है। सिन्हा ने घटना की जांच के भी आदेश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर! जबलपुर से भोपाल की फ्लाइट होगी बंद, एयर एलाइंस ने जारी की सूचना