Priyanshi Soni
28 Oct 2025
Priyanshi Soni
28 Oct 2025
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय में रविवार को संसदीय बोर्ड की अहम बैठक शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। माना जा रहा है कि बैठक में NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हो सकती है।
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, इकबाल सिंह लालपुरा, के. लक्ष्मण, सर्वानंद सोनोवाल, सुधा यादव और सत्यनारायण जटिया जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इसके साथ ही बैठक में NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी वर्चुअल और प्रत्यक्ष रूप से शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम जल्द ही फाइनल किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, NDA की ओर से चुना गया उम्मीदवार 21 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेगा। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि मतदान 9 सितंबर को संसद भवन में होगा और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी।
बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए त्यागपत्र में उन्होंने लिखा कि चिकित्सीय सलाह के चलते उन्हें स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है।