क्रिकेटखेल

इंग्लैंड ने बनाया वनडे का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 50 ओवर में जड़े 498 रन; हुई चौके- छक्के की बारिश

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन का स्कोर बना दिया। जो वनडे क्रिकेट इतिहास का किसी एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर है।

इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों ने शतक ठोके, जिसमें जोस बटलर के शानदार 162 रन शामिल रहे। जोस बटलर ने सिर्फ 70 बॉल में 14 छक्के और 7 छक्के से 162 रन बनाए। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 22 बॉल में 6 चौके और 6 छक्के जड़कर 66 रनों की पारी खेली।

एक पारी में तीन शतक का तीसरा मैच

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये सिर्फ तीसरा मौका है जब एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से 2015 में वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ एक-एक पारी में तीन-तीन शतक जमाए थे। जोस बटलर ने सिर्फ 47 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। वनडे क्रिकेट में इससे तेज शतक 7 बल्लेबाजों ने कुल 8 बार जमाया है। खुद बटलर भी पहले 46 गेंदों पर शतक जमा चुके हैं।

मैच में हुई रंगों की बारिश

  • फिल सॉल्ट- 122 रन, 93 बॉल, 14 चौके, 3 छक्के।
  • डेविड मलान- 125 रन, 109 बॉल, 9 चौके, 3 छक्के।
  • जोस बटलर- 162 रन, 70 रन, 7 चौके, 14 छक्के।
  • लियाम लिविंगस्टोन- 66 रन, 22 बॉल, 6 चौके, 6 छक्के।
  • जेसन रॉय- 1 रन, 7 बॉल।
  • इयॉन मोर्गन- 0 रन, 1 बॉल।

एक पारी में ठाेके 26 छक्के और 36 चौके

इंग्लैंड की इस पारी में कुल 26 छक्के लगे हैं, जबकि 36 चौके लगे हैं। जिन बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं, हर किसी का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का ही रहा है। वहीं इस मैच में डेविड मलान और पी. साल्ट के बीच 170 बॉल में 222 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद जॉस बटलर और डेविड मलान ने सिर्फ 90 बॉल में 184 रन जोड़ लिए। बाद में जॉस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 32 बॉल में 91 रन बना डाले।

ये भी पढ़ें: Ranji Trophy 2022 : रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचा मध्य प्रदेश, बंगाल को 174 रन से दी करारी शिकस्त

तीन सबसे बड़े स्कोर इंग्लैंड के नाम

इंग्लैंड ने इस मैच में 498 रन बनाकर इतिहास रचा और वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। इसमें मजेदार बात येये है कि इससे पहले के दो सबसे बड़े स्कोर भी इंग्लैंड के ही नाम हैं। यानी वनडे क्रिकेट इतिहास के तीन सबसे बड़े स्कोर इंग्लैंड के नाम हैं।

वनडे में सबसे बड़े स्कोर

  • 498/4 – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स (17 जून 2022)
  • 481/6 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (19 जून 2018)
  • 444/3 – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (30 अगस्त 2016)
  • 443/9 – श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स (4 जुलाई 2006)
  • 439/2 – साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (18 जनवरी 2015)

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button