ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भाजपा में पीएम, गृहमंत्री ने किए कई रोड शो, कांग्रेस में सिर्फ राहुल की 2 सभाएं

स्टार प्रचारक बुलाने में भाजपा आगे, 6 सीटों पर आज से थम जाएगा प्रचार

भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा टिकट बांटने के साथ ही चुनाव प्रचार में भी कांग्रेस से आगे निकल गई थी। अगर स्टार प्रचारकों की सभाओं की बात करें तो इसमें भी भाजपा ने बढ़त हासिल की है। भाजपा का चुनाव प्रचार आचार संहिता लागू होने के पहले ही शुरू हो गया था और केन्द्रीय नेताओं की सभाएं प्रारंभ हो गईं थीं। पीएम नरेन्द्र मोदी खुद विंध्य, महाकोशल और नर्मदापुरम में रोड शो और सभाएं कर चुके हैं।

प्रदेश में पीएम की दो सभाएं

लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी की मप्र में 2 सभाएं हुई हैं वहीं गृहमंत्री अमित शाह करीब 6 सभाएं और रोडशो कर चुके हैं। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन बार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो बार यहां आ चुके हैं। कांग्रेस की तरफ से बड़े नेताओं में राहुल गांधी की सभा शहडोल और मंडला में हुई हैं, यह दोनों सभाएं आदिवासी बहुल क्षेत्रों में हुई हैं।

चुनाव तक छिंदवाड़ा विजयवर्गीय का ठिकाना

छिंदवाड़ा, राजगढ़ और सीधी संसदीय क्षेत्रों पर भाजपा का विशेष फोकस है। यहां हर हफ्ते एक बड़े नेता के अलावा मुख्यमंत्री और मंत्री पहुंच रहे हैं। भाजपा ने छिंदवाड़ा में तो नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजय वर्गीय का तो चुनाव तक परमानेंट ठिकाना बना दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी हर दूसरे और तीसरे दिन प्रचार के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे हैं।

रोड शो : छिंदवाड़ा की जनता को X पर धन्यवाद

सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि अबकी बार 400 पार के बुलंद नारे के साथ छिंदवाड़ा के भाइयों-बहनों आपने जिस प्रकार भाजपा के विजय रथ का स्वागत किया है, उसके लिए हृदय से आभार! भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि रोड शो के दौरान नागरिकों का हुजूम यह दर्शाता है कि छिंदवाड़ा की जनता ने हर बूथ को भाजपामय बनाने का मन बना लिया है।

दूसरे और तीसरे चरण के लिए प्रचार पकड़ेगा जोर

दूसरे चरण में खजुराहो सीट पर मतदान होना है। यहां पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मैदान में हैं। इस सीट से वीडी शर्मा की किसी बड़ी पार्टी के प्रत्याशी से सीधी फाइट नहीं है। हालांकि दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव प्रचार करने के लिए ज्यादा समय मिल रहा है। क्योंकि यहां पर 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होना है। अब इन सीटों पर चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button