राष्ट्रीयव्यापार जगत

अभी कम नहीं होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताई वजह

वाराणसी। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 9 राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी को इनकी कीमतों में राहत मिल सकती है। लेकिन, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया है। वाराणसी में रविवार को उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तेल कंपनियों के पिछले घाटे को देखते हुए पेट्रोल की कीमतों में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं है।

15 महीनों से नहीं किया बदलाव

पुरी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल विपणन कंपनियों- IOC, BPCL और HPCL ने पिछले 15 महीनों से पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लागत के अनुरूप बदलाव नहीं किया है। मंत्री के मुताबिक लागत अनुरूप कीमतें नहीं बढ़ने से इन कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरने से कंपनियों पर दबाव कुछ कम हुआ है, लेकिन कंपनियों ने पहले हुए नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है।

नुकसान की भरपाई होने पर घटेंगी कीमतें

पुरी ने कहा- मुझे उम्मीद है कि नुकसान की भरपाई हो जाने के बाद तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद कच्चे तेल के दाम में आए उछाल के बावजूद तेल कंपनियों ने जनता के लिए कीमतें नहीं बढ़ाईं। हमने उन्हें कीमतें स्थिर रखने के लिए नहीं कहा था। कंपनियों ने यह फैसला खुद ही लिया था। ऐसे में ऊंचे दाम पर कच्चा तेल खरीदने से कंपनियों की लागत बढ़ गई।

एक लीटर पेट्रोल पर 17 रुपए का नुकसान

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि जून 2022 के आखिर में पेट्रोलियम कंपनियों को एक लीटर पेट्रोल पर 17.4 रुपए और डीजल पर 27.2 रुपए प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने 6 अप्रैल, 2022 को अंतिम बार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बदलरव किया था। कीमतें नहीं बढ़ाने की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इन कंपनियों को कुल 21,201.18 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। कंपनियां इसी की भरपाई कर रही हैं।

यह भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर में हिजबुल का सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाला आतंकी गिरफ्तार, सेना कर रही पूछताछ

संबंधित खबरें...

Back to top button