ताजा खबरव्यापार जगत

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के MD-CEO ने दिया इस्तीफा, 26 जून को होंगे रिवील, बताई ये वजह

बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सख्त कार्रवाई की मार झेल रही पेटीएम पेमेंट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए 8 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, उन्हें 26 जून को वर्क से रिवील कर दिया जाएगा।

जनवरी 2023 में MD और CEO बने थे सुरिंदर चावला

सुरिंदर चावला को जनवरी 2023 में ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक का MD और CEO नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वह आरबीएल बैंक के साथ शाखा बैंकिंग के चीफ के रूप में थे। चावला अपने दो दशक के लंबे करियर में HDFC बैंक, RBL बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी काम कर चुके हैं।

पेटीएम और पेटीएम पेमेंट बैंक के बीच सभी एग्रीमेंट खत्म

One97 कम्युनिकेशंस ने अपने स्टॉक एक्सचेंज में बताया कि कंपनी और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बीच लगभग सभी एग्रीमेंट खत्म कर दिए गए हैं। इसके साथ ही पांच नए डायरेक्टरों के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड का फिर से गठन किया गया है।

फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी दिया इस्तीफा

इससे पहले रिजर्व बैंक की सख्ती के बाद 26 फरवरी को पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से रिजाइन कर दिया था। वे बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे।

RBI ने सर्विस पर लगाया बैन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी से जमा, क्रेडिट लेनदेन और फास्टैग रिचार्ज जैसी अपनी सेवाओं के संचालन पर बैन लगा दिया था। बाद में बैन की डेट बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई थी। इसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं कर सकता।

बैंक ने RBI को दी गलत जानकारी

RBI ने नियमों का उल्लंघन के चलते पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाए हैं। RBI को पेटीएम की KYC में बड़ी अनियमितताएं मिली थी, जिससे ग्राहक सीरियस रिस्क में आ गए थे। दरअसल, पेटीएम ने लाखों ग्राहकों की KYC नहीं की थी। अकाउंट का पैन वैलिडेशन नहीं हुआ था। मल्टीपल कस्टमर्स के लिए सिंगल पैन का इस्तेमाल हो रहा था। कई मौकों पर RBI को बैंक की ओर से गलत जानकारी भी दी गई। आरबीआई को बड़ी संख्या में निष्क्रिय खाते भी मिले थे।

ये भी पढ़ें-पेटीएम को एक और बड़ा झटका… Paytm Fastag को NHAI ने 32 बैंकों की लिस्ट से किया बाहर, 2 करोड़ यूजर्स पर होगा असर, जानें क्या होगा आपकी मिनिमम बैलेंस की राशि का ?

संबंधित खबरें...

Back to top button