ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

पेटीएम को एक और बड़ा झटका… Paytm Fastag को NHAI ने 32 बैंकों की लिस्ट से किया बाहर, 2 करोड़ यूजर्स पर होगा असर, जानें क्या होगा आपकी मिनिमम बैलेंस की राशि का ?

बिजनेस डेस्क। अगर आपकी कार में भी पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) लगा है तो यह खबर आपके काम की है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। वो यूजर्स जो पेटीएम फास्टैग को यूज कर रहे हैं उन्हें अब नया फास्टैग खरीदना होगा, क्योंकि फास्टैग की सुविधा देने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक रजिस्टर्ड नहीं है। इसका असर करीब 2 करोड़ लोगों पर देखने को मिलेगा। इसी के साथ यह सवाल उठता है कि पेटीएम फास्टैग में आपकी मिनिमम बैलेंस की राशि का क्या होगा। आइए जानते हैं हर सवाल का जवाब…

PAYTM FASTAG NEWS IN HINDI

29 फरवरी के बाद इनएक्टिव हो जाएंगे फास्टैग

NHAI ने हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को अधिकृत बैंक से फास्टैग खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए रोड टोलिंग अथॉरिटी ने 32 अधिकृत बैंकों की लिस्ट जारी की है। RBI की तरफ से उठाए गए कदम के बाद ऐसे वाहन जिनका फास्टैग पेटीएम बैंक हैं, उनके अकाउंट 29 फरवरी के बाद से इनएक्टिव हो जाएंगे। इसी संबंध में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग ब्रांच आईएचएमसीएल (IHMCL) के ऑफिशियल हैंडल से बैंकों की लिस्ट शेयर की गई है।

LIST OF FASTAG REGISTERED BANK

इन बैंकों से कराए फास्टैग

आईएचएमसीएल ने फास्टैग के लिए 32 बैंकों लिस्ट जारी की है। इनमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जेएंडके बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सारस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक के नाम शामिल हैं।

NHAI GUIDELINES OFR FASTAG

कैसे निकाले पेटीएम से मिनिमम बैलेंस

पेटीएम का फास्टैग हटाने से पहले आपको किसी अधिकृत बैंक से नया फास्टैग लेना होगा। आईएचएमसीएल ने उन 32 बैंकों की सूची जारी की है, जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं। पेटीएम के फास्टैग में कम से कम 150 रुपए मिनिमम बैलेंस के तौर पर रखने होते हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स की सिक्योरिटी मनी 250 रुपए भी है। अब सवाल उठता है कि पेटीएम के फास्टैग को बंद करने से मिनिमम बैलेंत का क्या होगा।

पैसे को अपने अकाउंट में लाने के लिए आपको यह उपाय करना होगा। सबसे पहले पेटीएम के फास्टैग को बंद करने के लिए आपको 18001204210 नंबर पर कॉल करना होगा। यहां आपको फास्टैग का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद आपको पेटीएम फास्टैग को बंद करने का ऑप्शन मिल जाएगा। पेटीएम की ऐप से भी आप फास्टैग को बंद करके अपनी सिक्योरिटी मनी वापस ले सकते हैं। पेटीएम फास्टैग बंद होने के बाद आपके पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट में सिक्योरिटी मनी डिपॉजिट हो जाएगी। पेटीएम की ओर से मैसेज के जरिए आपको इसकी बात की जानकारी भी दी जाएगी।

EPFO के क्लेम पर भी रोक

इससे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ऐसे डिपॉजिट्स और क्रेडिट्स को ब्लॉक करने का फैसला किया था, जिसका EFP अकाउंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ा हुआ है। ईपीएफओ ने 6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के लिए एडवाइजरी जारी की थी। इसमें पेटीएम का नाम भी शामिल है।

RBI की कार्रवाई के बाद लगातार बढ़ी पेटीएम की मुश्किलें

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था। केंद्रीय बैंक ने एक बयान जारी कर कहा था, यह निर्देश लगातार निरंतर गैर-अनुपालन के बाद दिया गया।

ये भी पढ़ें – EPFO ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाया, PF पर साल 2023-24 में 8.25% ब्याज मिलेगा

संबंधित खबरें...

Back to top button