भोपालमध्य प्रदेश

एक्शन में CM शिवराज ! आज सुबह सिंगरौली के अधिकारियों को चेताया, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह सिंगरौली जिले की समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त अधिकारियों से बातचीत की। सीएम शिवराज ने अधिकारियों से पूछा कि जिले में टीएचआर की क्या व्यवस्था है ? भंडारण की व्यवस्था ठीक है ? कोई गड़बड़ी तो नहीं है ? इसके साथ ही उन्होंने एडॉप्ट इन आंगनबाड़ी में कितनी आंगनबाड़ियों को लोगों ने गोद लिया है, इसकी भी समीक्षा की।

कानून व्यवस्था मजबूत हो : सीएम

सीएम ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जनता को भागीदार बनाएं, समय सीमा में कार्य पूरे हों, कठिनाइयों को दूर करें, कानून व्यवस्था मजबूत हो। हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचना सुनिश्चित हो।

सीएम शिवराज ने सिंगरौली जिले के अधिकारियों के साथ विकासकार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की

‘बच्चों को स्किल्ड बनाएं’

सीएम ने कहा कि स्थानीय उद्योग जो लगे रहें है, उनमें प्रमुखता से स्थानीय लोगों को रोजगार दें। सिंगरौली के बच्चों को स्किल्ड बनाएं। उन्होंने कहा कि मूंगदाल ना मिलने की शिकायत आई हैं, देखिए, इन्हें ? एक जिला, एक उत्पाद पर ढंग से ध्यान देना होगा अभी संतोषजनक काम नहीं हुआ। उन्होंने पूछा कि स्व सहायता समूह कितने बनें हैं ? क्या काम कर रहे हैं ? मासिक कितनी आय प्राप्त हो रही है ? इस आंदोलन को पूरी ताकत से बढ़ाएं।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने मंदसौर-झाबुआ की समीक्षा बैठक ली, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीएम शिवराज ने कहा कि जनता की संतुष्टि मेरी पहली प्राथमिकता है, हम जनता के लिए ही हैं। जनता को ये संतोष होना चाहिए कि सरकार उनके लिए काम कर रही है, उनकी संतुष्टि के असेसमेंट की व्यवस्था कीजिये। ये आपकी ड्यूटी है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दो, नशे की शिकायतों पर कार्रवाई करो। उन्होंने कहा कि मेरे पास फीडबैक का सिस्टम है, यदि आप काम अच्छे से नहीं करोगो तो मैं गंभीरता से लूंगा। अच्छा काम करोगे तो मैं साथ खड़ा हूं।

अच्छे काम पर शाबाशी भी दी

बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि सिंगरौली जिले में कुछ अच्छे काम हुए हैं, इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। गौरव दिवस पर एक सप्ताह तक कई गतिविधियां आयोजित की गईं। इंवेस्टर्स समिट में 261 करोड़ के प्रपोजल आए जो कि बहुत सराहनीय है। ये कोशिश लगातार जारी रखें। स्वच्छ भारत मिशन में भी बेहतर कार्य हुए हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button