ताजा खबरराष्ट्रीय

इंडिगो फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान भरते ही बंद हुआ एक इंजन; 181 पैसेंजर्स लेकर दिल्ली जा रहा था विमान

पटना। दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार (4 अगस्त) सुबह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंडिगो फ्लाइट का एक इंजन उड़ान भरते ही बंद हो गया, जिसके बाद करीब आधे घंटे तक फ्लाइट आसमान में रही। फ्लाइट में 181 पैसेंजर्स और 8 क्रू मेंबर सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।

तीन मिनट बाद ही मिल गया था सिग्नल

पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि, इंडिगो फ्लाइट 6E 2433 ने पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि पायलट को तीन मिनट के अंदर में एक इंजन की खराबी का सिग्नल मिला। जिसके बाद फ्लाइट की 9.11 पटना एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट ने पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:40 में उड़ान भरी थी। हवाईअड्डे पर सभी परिचालन सामान्य है।

वहीं यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए लखनऊ से एक फ्लाइट बुलाई गई। उसी फ्लाइट से सभी यात्रियों को दिल्ली भेजा गया।

कुछ महीने पहले भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

बांग्लादेश की एक फ्लाइट की पांच मई को पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। फ्लाइट बांग्लादेश से काठमांडू जा रही थी, लेकिन किसी पैसेंजर के साथ मेडिकल प्रॉब्लम होने के कारण पटना में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें- इंडिगो की दिल्ली-देहरादून फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, वापस लौटा विमान; इमरजेंसी लैंडिंग हुई

संबंधित खबरें...

Back to top button