राष्ट्रीय

राहुल के लंदन में दिए बयान पर संसद में बवाल: माफी मांगने के सवाल पर कहा- मौका मिलेगा तो मैं अपनी बात रखूंगा

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी संसद की कार्यवाही में पहुंचे। इस दौरान केंद्र सरकार राहुल गांधी से माफी मांगने वाली बात पर अड़ी रही, तो वहीं विपक्ष अडाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग पर अड़ा रहा। इस बीच राहुल ने लंदन में उनके बयान को लेकर कहा कि, अगर संसद में मुझे बोलने का मौका मिलेगा, तो मैं अपनी बात रखूंगा।

मेरा बोलना भाजपा को पसंद नहीं आता : राहुल गांधी

गुरुवार को संसद पहुंचे राहुल गांधी ने लंदन में उनके बयान को लेकर कहा कि, मैंने लंदन में भारत के खिलाफ कुछ नहीं कहा था। अगर संसद में मुझे बोलने का मौका मिलेगा, तो मैं अपनी बात रखूंगा। मेरा बोलना भाजपा को पसंद नहीं आता है। इसी सिलसिले में राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि, मेरे खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। मुझे अपना पक्ष रखने का अधिकार है। इसके जवाब में स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि, मैं चेयर पर नहीं रहूंगा लेकिन यदि सदन चलेगा तो आपको मौका मिलेगा।

राहुल ने ब्रिटेन में कही थी ये बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले दिनों ब्रिटेन दौरे पर गए थे। पत्रकारों के एक संघ के एक कार्यक्रम में राहुल ने कहा था कि अगर यूरोप से तीन या 4 गुना बड़े देश में लोकतंत्र खत्म हो जाता है, तो आप क्या प्रतिक्रिया देंगे। राहुल ने कहा- असल में भारत में ऐसा हो चुका है, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। इसकी वजह यह है कि कारोबार और पैसे का मामला है। अमेरिका से आबादी में तीन से 4 गुना बड़े देश में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है और इसकी रक्षा करने का दावा करने वाले अमेरिका और यूरोप चुपचाप देख रहे हैं। विपक्ष के तौर पर हम लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन यह अकेले भारत की जंग नहीं है। यह पूरे लोकतंत्र का एक संघर्ष है।

भाजपा कर रही माफी की मांग

लोकतंत्र पर राहुल के इस बयान को भाजपा ने देश की बेइज्जती करार दिया है। 13 मार्च को दोबारा शुरू हुए संसद के बजट सत्र में भाजपा लगातार राहुल गांधी से ब्रिटेन में दिए गए उनके बयान के लिए माफी मांगने का दबाव बना रही है। इसी को लेकर संसद में गतिरोध जारी है। हालांकि, कांग्रेस ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

अडाणी ग्रुप की जेपीसी जांच कराने की मांग कर रही कांग्रेस

दरअसल, कांग्रेस ने अडाणी ग्रुप पर लगे लाखों करोड़ की गड़बड़ियों के आरोपों की जांच के लिए जेपीसी का गठन करने की मांग की है। वहा अडाणी मामले पर चर्चा की मांग कर रही है, लेकिन सरकार राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए भाषण पर माफी मांगने का दबाव बना रही है। इसी मुद्दे को लेकर संसद में गतिरोध चल रहा है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी माफी क्यों मांगें : दिग्विजय के सवाल पर लोग बोले- कांग्रेस की मांग जायज, अडाणी मामले की JPC जांच हो

संबंधित खबरें...

Back to top button