ताजा खबरराष्ट्रीय

संसद सुरक्षा चूक पर विपक्ष का हंगामा, डेरेक ओ ब्रायन समेत 14 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कल हुई घटना को लेकर विपक्ष के तेवर आज भी हमलावर बने रहे। गुरूवार को इस मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। आज राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान TMC के सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन विरोध करते हुए वेल में आ गए। जिससे सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए। उन्होंने डेरेक को सदन से बाहर जाने की बात कही। जिसे न मानने पर डेरेक को बचे हुए सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया। गुरूवार को हंगामे के कारण राज्यसभा के 1 और लोकसभा के 13 सांसद सस्पेंड हुए।

लोकसभा से ये 13 सांसद हुए सस्पेंड

लोकसभा में गुरुवार को इसी मामले पर हंगामा कर रहे विपक्ष के 14 सांसदों को बाकी शीतकालीन सत्र से निलंबित किया गया था। हालांकि बाद में डीएमके सांसद एसआर पार्थिवन का नाम सूची से हटा दिया गया। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा पेश प्रस्ताव पर गलत बर्ताव के कारण पांच सांसदों टीएन प्रथापन, हीबी एडेन, जोथिमनी, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को लोकसभा से शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया। इसके बाद कांग्रेस के बेनी बेहानान, वीके श्रीधरन, मोहम्मद जावेद, पीआर नटराजन, कनिमोई करुणानिधि, के सुब्रमण्यन, एसआर पार्थिवन, एस वेंकटेशन और मणिकम टैगोर को भी सस्पेंड कर दिया गया। बाद में सामने आया कि डीएमके सांसद एसआर पार्थिवन हंगामे के समय  सदन में उपस्थित नहीं थे और उनका नाम गलती से निलंबित सांसदों की लिस्ट में शामिल हो गया था। बाद में उनका नाम इस लिस्ट से हटा दिया गया।

4 आरोपी 7 दिन की पुलिस हिरासत में

नए संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में गिरफ्तार किए चार आरोपियों को सात दिन के लिए दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल शिंदे और नीलम देवी को एनआईए केस की स्पेशल जज हरदीप कौर की अदालत में पेश किया। पुलिस ने 15 दिन के लिए इनकी हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने  7 दिन की मंजूरी दी।

 

अमित शाह के इस्तीफे की मांग

सभापति ओम बिड़ला जैसे ही लोकपभा पहुंचे। तभी विपक्षी सांसदों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफ की मांग की। स्पीकर ओम बिड़ला ने सभी को शांति बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कल हुई घटना से सभी परेशान हैं। इस घटना पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, कि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।

राजनाथ सिंह ने घटना को बताया चिंताजनक

लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सांसदों को ध्यान देना होगा कि वे ऐसे लोगों को संसद का पास न दें, जिनकी वजह से कल हुई घटना का रिप्ले देखने को मिले। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सभी ने कल हुई घटना की निंदा की है और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा, सभापति ने मामले का संज्ञान ले लिया है। बस अब सांसदों को ध्यान रखना होगा कि ऐसे लोगों को पास न दें जो संसद मे अराजक माहौल पैदा कर दे।

अहम बिलों पर होनी थी चर्चा

इधर, लोकसभा में आज तीन नए क्रिमिनल बिल पर चर्चा होनी थी। लेकिन विपक्ष के हंगामें के बीच सदन को रद्द करना पड़ा। अब शुक्रवार यानी कल इस पर वोटिंग होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने 11 दिसंबर को तीनों पुराने क्रिमिनल बिल वापस लेकर इन्हें पेश किया था। इनमें पुराने बिल के 5 खंडों में भाषा व्याकरण और से संबंधित सशोधन किए गए हैं। वहीं, स्पीकर ओम बिड़ला ने तीनों बिल पर चर्चा के लिए 12 घंटे दिए हैं।

क्या है मामला ?

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के अंदर कूद गए, जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था। सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था। सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घटना में छह लोग शामिल थे। दो आरोपी सागर शर्मा और डी मनोरंजन को लोकसभा के अंदर ही दबोच लिया गया था। वहीं नीलम देवी और अमोल शिंदे ने संसद के बाहर लाल और पीले रंग के फॉग बम फोड़े और नारेबाजी की। इन दोनों को लोकसभा के बाहर पकड़ लिया गया। इसके अलावा पांचवें आरोपी का नाम ललित झा है, जिसके गुड़गांव स्थित घर पर बाकी आरोपी रुके थे। वहीं, इस मामले से जुड़े छठवें व्यक्ति के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस केस में पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक अब भी फरार हैं।

मची सदन में अफरा-तफरी, कार्यवाही स्थगित

पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने इस घटना के बाद मची अफरा-तफरी को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थों का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई। इन घटनाओं के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- संसद सुरक्षा चूक : आरोपियों पर UAPA के तहत मामला दर्ज, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही जांच

ये भी पढ़ें- संसद में आज हुई घटना को लेकर अध्यक्ष ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, भाजपा सांसद ने आरोपियों को जारी किए थे पास

ये भी पढ़ें- VIDEO : लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सदन की कार्यवाही में दर्शक दीर्घा से घुसे दो शख्स; जूते से स्प्रे निकालकर छिड़का

संबंधित खबरें...

Back to top button