
एंटरटेनमेंट डेस्क। सोशल मीडिया पर संन्यास जैसी घोषणा से चौंकाने के बाद विक्रांत मैसी ने स्पष्ट किया है कि वह अभिनय से संन्यास नहीं ले रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी बात को गलत समझा गया। उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार से जुड़ी प्राथमिकताओं के चलते लंबा अवकाश लेने की बात कही है, न कि फिल्मों से संन्यास की।
ब्रेक का मतलब संन्यास नहीं होता- विक्रांत
विक्रांत मैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं रिटायर नहीं हो रहा हूँ। बस थक गया हूँ और अब लंबी छुट्टी की जरूरत महसूस हुई है। घर की बहुत याद आती है और स्वास्थ्य भी साथ नहीं दे रहा है।”
बता दें, 2 दिसंबर को विक्रांत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ब्रेक की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था, “यह समय है खुद को फिर से संभालने और घर लौटने का। एक पति, पिता और बेटे के रूप में और एक अभिनेता के रूप में भी।” उनके इस पोस्ट को लोगों ने एक्टिंग से संन्यास की नजर से देखा था।
पीएम मोदी संग स्क्रीनिंग में दिखे विक्रांत
अभिनय से ब्रेक लेने की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद विक्रांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। यह आयोजन संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें अन्य मंत्री और कई कलाकार भी उपस्थित थे।
स्क्रीनिंग के बाद विक्रांत ने कहा, “प्रधानमंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक खास अनुभव था। यह मेरे करियर का सबसे ऊंचा मुकाम है।”
टीवी से शुरू हुई थी यात्रा
विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज से की थी। ‘धरम वीर,’ ‘बालिका वधू’ और ‘कुबूल है’ जैसे शोज में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म ‘लूटेरा’ से लेकर ‘छपाक’ और ’12वीं फेल’ तक, उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। खासतौर पर ’12वीं फेल’ में उनके किरदार की खूब सराहना हुई।
विक्रांत के आगामी प्रोजेक्ट
विक्रांत की हालिया फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने भी खूब चर्चा बटोरी। गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म में उन्होंने एक पत्रकार का दमदार रोल निभाया। विक्रांत की तीन फिल्में ‘यार जिगरी,’ ‘TME’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज होनी बाकी हैं। हालांकि, इससे पहले ही उन्होंने ब्रेक की घोषणा कर दी है।
विक्रांत की पोस्ट में क्या था
विक्रांत ने अपने पोस्ट में अपने फैंस और इंडस्ट्री के साथियों का धन्यवाद करते हुए लिखा था, “पिछले कुछ साल बहुत ही खास रहे हैं। मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ। लेकिन अब मुझे महसूस हुआ है कि खुद को संतुलित करने और परिवार के साथ समय बिताने का वक्त आ गया है। 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।”

उनकी इस घोषणा ने फैंस को हैरान कर दिया था, लेकिन अब विक्रांत ने साफ किया है कि यह केवल एक ब्रेक है।
विक्रांत के ब्रेक के इस फैसले को उनके फैंस और इंडस्ट्री के साथियों ने सराहा है। कई लोगों ने उनके ब्रेक को सही कदम बताया है। इस ब्रेक के बाद विक्रांत कब और कैसे वापसी करेंगे, यह देखने के लिए उनके प्रशंसकों को इंतजार रहेगा।
ये भी पढ़ें- Indore News : पत्नी ने फोन पर ऐसा क्या कहा कि पति ने दुनिया ही छोड़ दी… जानें क्या है पूरा मामला
One Comment