क्रिकेटखेल

T-20 World Cup 2022 : फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी पाकिस्तान टीम, मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा; जानें कब और कहां देखें मैच

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी–20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न में रविवार (13 नवंबर) को होगा। फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत होने वाली है। दोनों ही टीमों के पास दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का मौका होगा। पाकिस्तान ने 2009 में तो वहीं इंग्लैंड ने 2010 में पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। इस मैच पर बारिश का साया है और फैन्स के दिलों की धड़कन बढ़ी हुई हैं।

मैच नहीं हुआ तो ट्रॉफी शेयर करेंगे इंग्लैंड-पाकिस्तान

रविवार, यानी 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है, लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई वेदर फोरकास्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक मेलबर्न में रविवार को 100% और रिजर्व डे सोमवार को 95 फीसदी बारिश की आशंका है। हवा की रफ्तार भी 35 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो सकती है।

हालांकि, अब प्लेइंग कंडीशन में आईसीसी ने बदलाव किए हैं। उन्होंने रिजर्व-डे के एडिशनल प्लेइंग टाइम को 2 घंटे से बढ़ाकर 4 घंटे का कर दिया है। बहरहाल, अगर बारिश का अनुमान दोनों दिन सही साबित हुआ और फाइनल रद्द किया गया तो इंग्लैंड-पाकिस्तान को ट्रॉफी शेयर करनी होगी। दूसरे शब्दों में कहें तो पाकिस्तान और इंग्लैंड जॉइंट विनर घोषित किए जाएंगे।

दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेंगी दोनों टीमें

पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम एक-एक बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं। यहां चैंपियन बनने वाली टीम दूसरी बार यह खिताब जीतेगी। अब तक वेस्टइंडीज एकमात्र टीम है, जिसने टी-20 वर्ल्ड कप दो बार जीता है। कैरिबियाई टीम ने 2012 और 2016 में यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था। पाकिस्तान की टीम 2009 और इंग्लैंड 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं।

कब है PAK vs ENG के बीच मुकाबला?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 13 नवंबर यानी रविवार को है।

कहां खेला जाएगा PAK vs ENG के बीच मैच?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा PAK vs ENG का मुकाबला?

पाकिस्तान और इंग्लैंड का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से है। टॉस एक दोपहर 1:00 बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

टी-20 वर्ल्ड कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। साथ ही इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) एप पर देखी जा सकती है।

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button