इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : MPEB के जूनियर इंजीनियर ड्राइवर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने एमपीईबी के जूनियर इंजीनियरिंग और ड्राइवर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बिजली चोरी केस के निराकरण के लिए 40 हजार की डिमांड की थी।

83 हजार बनाया था चालान

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को एमपीईबी के जेई को गया प्रसाद वर्मा और उसके ड्राइवर ग्यासुद्दीन को 10 हजार की रिश्वत लेते डेली कॉलेज जोन से गिरफ्तार किया है। फरियादी सुजान खान ने बताया कि मार्च 2021 में उसके घर के मीटर को लेकर एमपीईबी ने चालान बनाया था। जिसके 83 हजार रुपए एमपीईबी में जमा करने थे। पैसे ना होने के कारण एमपीईबी ने बिजली कनेक्शन काट दिया था। फरियादी द्वारा एमपीईबी के विजिलेंस विभाग में 30 हजार रुपए जमा करने के बाद बिजली चालू कर दी थी।

40 हजार रुपए मांगी थी घूस

इस मामले को लेकर फरियादी ने आजाद नगर जोन पर पदस्थ गया प्रसाद वर्मा के ड्राइवर ग्यासुद्दीन के माध्यम से संपर्क किया। जिसमें 40 हजार रुपए में प्रकरण को निपटाने पर बात हुई। इसके बाद मामला 39 हजार में सौदा तय हुआ। मामले को सेटल करने के बाद फरियादी से पहली किस्त के रुप में 10 हजार मांगे गए। जिसकी फरियादी ने शिकायत इंदौर लोकायुक्त पुलिस से कर दी।

दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को बिजली कंपनी इंदौर का डेली कॉलेज जोन ऑफिस से जेई गया प्रसाद वर्मा और ड्राइवर को हाथों 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: छतरपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई, पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा; सीमांकन के एवज में किसान से मांगे थे 18 हजार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button