
इंटरनेशनल डेस्क। ईरान और पाकिस्तान ने भले ही एक दूसरे की सीमा में मिसाइलें दागी हों, लेकिन एक तरह से देखें तो दोनों देश एक ही लेवल पर खड़े दिखते हैं। पाकिस्तान और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से दुनिया के कई देश चिंतित हैं। इसकी वजह से अमेरिका ने भी बढ़ते तनाव पर चिंता जाहिर की है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने बयान में कहा कि हम क्षेत्र में बढ़ रहे तनाव से चिंतित हैं।
अमेरिका ने की पाकिस्तान की तारीफ
मिलर ने आगे पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि ‘यही वजह है कि हम लगातार कूटनीतिक कोशिशों के जरिए तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।’ अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान की सरकार से मिलकर मुद्दे सुलझाने के बयान की तारीफ की और कहा कि ‘लड़ाई को बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है।’
मीडिया के सवाल पर नहीं दी कोई खास प्रतिक्रिया
मीडिया के एक सवाल पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सिक्योरिटी का हवाला देते हुए जवाब देने से मना कर दिया। दरअसल, मीडिया का सवाल था कि क्या पाकिस्तान ने ईरान पर हमले से पहले अमेरिका से सलाह-मशविरा किया था? इसके जवाब में मिलर कहते हैं कि ऐसी निजी बात की मेरे पास कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान, अमेरिका का गैर नाटो सहयोगी देश है और वह हमेशा रहेगा। लेकिन, हम सभी से शांति की अपील करते हैं।’
अमेरिका ने ईरान की आलोचना
मिलर ने अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा- ईरान ने पाकिस्तान समेत तीन पड़ोसी देशों पर एयर स्ट्राइक की है। ईरान का आतंकवाद को बढ़ोतरी देने, मध्य पूर्व में अस्थिरता को बढ़ावा देने का लंबा इतिहास रहा है। हम देख रहे हैं कि इसी वजह से गाजा में संघर्ष बढ़ गया है।
ईरान पर क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ाने का आरोप
अमेरिका ने कहा कि ‘ईरान सालों से हमास का समर्थक रहा है। वह हिजबुल्ला को फाइनेंशियल हेल्प करता है। साथ ही वह हूतियों को भी फंडिंग करता है। यही वजह है कि हम ईरान के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं ताकि ईरान को जवाबदेह ठहराया जाए।’
ईरान के हमले पर पाकिस्तान का पलटवार
ईरान ने हमला कया तो दो बच्चों के मारे जाने की बात सामन आई। जब पाकिस्तान ने मिसाइल दागी तो 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई। ईरान पश्चिम एशिया में प्रॉक्सी वॉर का मास्टर है तो पाकिस्तान अपने पड़ोस में आतंकियों की खेप भेजता है। चीन दोनों देशों के संपर्क में है।
ये भी पढ़ें – Iran Air Strike : PAK में एयर स्ट्राइक पर ईरान का दावा, आतंकी ठिकाने किए तबाह; पाकिस्तान ने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी
One Comment