अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

चीन में बड़ा हादसा : स्कूल हॉस्टल में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत; कई घायल, आंकड़ा बढ़ने की आशंका

इंटरनेशनल डेस्क। चीन के हेनान प्रांत के एक स्कूल के हॉस्टल में शुक्रवार देर रात आग लग गई। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही मौत के आंकड़ें बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल ये सामने नहीं आया है कि मरे हुए 13 लोगों में कितने बच्चे शामिल हैं।

13 लोगों की मौत, एक घायल

आधिकारिक चीन समाचार एजेंसी ने घटना की जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार, हेनान के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल में आग लगने की सूचना स्थानीय फायर डिपार्टमेंट को रात करीब 11 बजे मिली। अभी तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है। रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रात 11:38 बजे तक कड़ी मक्कशत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस हिरासत में स्कूल हेड

इस मामले में स्कूल के हेड को हिरासत में ले लिया गया है। ढीले सुरक्षा मानकों के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है। आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।

चीन में आग लगने की घटना आम

चीन में घातक आग लगना आम बात है। नवंबर में, उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला कंपनी के ऑफिस में आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

पिछले साल अप्रैल में, बीजिंग में एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बचने के लिए खिड़कियों से बाहर कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा था। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें – Iran Pakistan Conflict : क्या पाकिस्तान ने ईरान पर हमले से पहले से की थी सलाह-मशविरा ? अमेरिका ने कही ये बात

संबंधित खबरें...

Back to top button