
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के 2 दिन बाद भी पूरे नतीजे नहीं आ पाए हैं। पाकिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर पूरी तरह अनिश्चितता बनी हुई है। किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला। इमरान खान की पार्टी का दावा है कि समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 92 सीटों के साथ सबसे आगे है। इसलिए राष्ट्रपति पीटीआई को सरकार बनाने का न्योता देंगे। वहीं, नवाज की पार्टी 72 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। वे भी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। पीपीपी के बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पीएमएल एन से सरकार को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। लेकिन उनके दावे पर ही सवाल उठ रहे हैं।
पाकिस्तान में कई प्रांतों में हिंसा
पाकिस्तान में चुनाव के बाद से ही खैबर पख्तूनख्वा समेत कई प्रांतों में हिंसा हो रही है क्योंकि इमरान की PTI और बिलावल की PPP ने कई सीटों पर धांधली के आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए।
बता दें कि सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत होना जरूरी है। पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है। इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं।
शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी PTI
दोपहर 2 बजे से PTI शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने जा रही है। धांधली, जनादेश की चोरी के खिलाफ इमरान खान की पार्टी PTI लाहौर, फैसलाबाद, रावलपिंडी समेत कई शहरों में प्रदर्शन करेगी। वे लाहौर के लिबर्टी चौक पर धरना देगें। पार्टी का आरोप है कि उनका जनादेश चुराया जा रहा है।
नवाज शरीफ को 3 निर्वाचित निर्दलीयों का मिला समर्थन
नेशनल असेंबली के तीन नवनिर्वाचित निर्दलियों ने PML-N में शामिल होने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैरिस्टर अकील, राजा खुर्रम नवाज और मियां खान बुगती ने आधिकारिक तौर पर नवाज शरीफ को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
जरदारी और शहबाज शरीफ ने की बैठक
इस बीच नवाज शरीफ की पार्टी के नेता मरियम औरंगजेब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझी की है। उन्होंने लिखा, ‘शहबाज़ शरीफ़ और आसिफ जरदारी के बीच एक अहम बैठक हुई। हालांकि इस बैठक में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया लेकिन आगे बात करने पर सहमति बनी। आसिफ़ ज़रदारी निश्चित रूप से अपनी पार्टी से परामर्श करेंगे।’
कोर्ट पहुंचने लगे निर्दलीय उम्मीदवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान की पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार हार के बाद चुनावी नतीजों को लेकर अदालत पहुंचने लगे हैं। शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शरीफ को जिस सीट से जीत मिली है, उस पर हारने वाले निर्दलीयों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ऐसे ही नवाज शरीफ को जहां से जीत मिली है, वहां से हारने वाली यासमीन राशिद भी अदालत गई हैं। उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।
फॉर्म-45 के मुताबिक हार गए थे नवाज और मरियम
हाई कोर्ट में याचिकाकतार्ओं में से एक डॉ राशिद ने कहा कि उन्होंने फॉर्म-45 के अनुसार शरीफ के खिलाफ सीट जीती थी। बाद में ईसीपी ने फॉर्म-47 जारी कर पीएमएल-एन सुप्रीमो को सफल घोषित कर दिया। इसी तरह शहजाद ने कहा कि मरियम मतदान केंद्र के नतीजों (फॉर्म-45) के अनुसार सीट हार गई थीं, लेकिन उन्हें फर्जी फॉर्म-47 के माध्यम से विजेता घोषित किया गया।
क्या है फॉर्म 45?
फॉर्म 45 जिसे आमतौर पर ‘रिजल्ट आॅफ द काउंटिंग’ फॉर्म कहा जाता है, पाकिस्तानी चुनावी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है, जिसका उद्देश्य किसी विशेष मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया के परिणामों का दस्तावेजीकरण करना है।
265 में से 259 सीटों पर नतीजों की घोषणा
पार्टी परिणाम
- पीटीआई (निर्दलीय) – 97 इमरान खान
- पीएमएल-एन – 75 नवाज शरीफ
- पीपीपी – 54 बिलावल भुट्टो
- अन्य – 33
- जीत के लिए : 134
- कुल सीटें : 265