क्रिकेटखेल

PAK Vs NZ T-20 World Cup: पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज… पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग-11

टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह 29वां टी-20 मुकाबला होगा। इससे पहले हुए 28 मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय समय के अनुसार यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच: 28
पाक जीता: 17
न्यूजीलैंड जीता: 11

सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल

दोनों ग्रुप की अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें दूसरे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। ऐसे में टीम इंडिया का सामने इंग्लैंड से होगा। वहीं पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)

इन दोनों सेमीफाइनल्स में जीतने वाली टीम के बीच 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा। ये मैच मेलबर्न में खेला जाएगा।

पहले ग्रुप की अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे बेनतीजा अंक रन रेट
न्यूजीलैंड 5 3 1 1 7 +2.113
इंग्लैंड 5 3 1 1 7 +0.473
ऑस्ट्रेलिया 5 3 1 1 7 -0.173
श्रीलंका 5 2 3 0 4 -0.422
आयरलैंड 5 1 3 1 3 -1.615
अफगानिस्तान 5 0 3 2 2 -0.571

दूसरे ग्रुप की अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे बेनतीजा अंक रन रेट
भारत 5 4 1 0 8 +1.319
पाकिस्तान 5 3 2 0 6 +1.028
दक्षिण अफ्रीका 5 2 2 1 5 +0.874
नीदरलैंड 5 2 3 0 4 -0.849
बांग्लादेश 5 2 3 0 4 -1.176
जिम्बाब्वे 5 1 3 1 3 -1.138

सेमीफाइनल तक का सफर

न्यूजीलैंड

  • पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया।
  • दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ रद्द हुआ।
  • तीसरे मैच में श्रीलंका को 65 रन से शिकस्त दी।
  • चौथे मैच में इंग्लैंड से 20 रन से मिली पराजय।
  • पांचवें मैच में आयरलैंड को 35 रन से दी मात।

पाकिस्तान

  • पहले मैच में भारत से 4 विकेट से हारा।
  • दूसरे मैच में जिंबाब्वे से 1 रन से मिली मात।
  • तीसरे मैच में नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया।
  • चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका को डीएल नियम से 33 रन से हराया।
  • पांचवें मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तानः मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button