जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

BJP में शामिल होने के सवाल पर कमलनाथ बोले- ये सब अफवाह है; पार्टी तय करेगी छिंदवाड़ा से कौन चुनाव लड़ेगा

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ के साथ शनिवार को अपने चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी ज्वॉइन करने की अटकलों को अफवाह बताया है।

चुनाव के लिए सभी से चर्चा हो रही : कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में दिग्गजों के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी का निर्णय होगा कि वह किसको चुनाव में लड़ाना चाहती है या नहीं। मीडिया के सवाल, ‘नकुलनाथ या आपमें से छिंदवाड़ा से कौन लड़ेगा?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा, यह पार्टी तय करेगी। सभी से चर्चा हो रही है। जो जीतता है, उसे पार्टी उतारेगी।

हर व्यक्ति स्वतंत्र है : कमलनाथ

भाजपा में जाने की अटकलों पर कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये सब अफवाह है। ऐसी अफवाहें चलती रहती हैं। वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम के भाजपा में जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति स्वतंत्र हैं। कोई किसी पार्टी से बंधा नहीं है। जहां जाना चाहे वहां जा सकता है।

कृष्णम ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात

कांग्रेस नेता कृष्णम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया। इस मुलाकात से अटकलें तेज हो गईं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कृष्णम ने अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी। वह 2019 का लोकसभा चुनाव लखनऊ से हार गए थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button