
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सोमवार देर रात सड़क हादसा हो गया। कटनी से कैमोर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने झुकेही के पास टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई है। जबकि, एक युवक और एक युवती घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस के मुताबिक, कैमोर थाना क्षेत्र के सुरमा गांव निवासी मंजू पिता अवधेश विश्वकर्मा (23 वर्षीय) सोमवार रात दीदी और जीजा के साथ बाइक से अपने गांव एक तिलक समारोह में शामिल होने निकली थी। जैसे ही उनकी बाइक झुकेही मोड़ के पास पहुंची तभी अचानक पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां मंजू विश्वकर्मा की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- कटनी-मैहर मार्ग पर सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार कांग्रेस नेता की मौत
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- कटनी में बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, डेढ़ साल के मासूम की मौत