ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BJP की बैठक में बड़ा बदलाव : क्लस्टर प्रभारियों का बदला प्रभार, राजेंद्र शुक्ला को भोपाल कलस्टर का इंचार्ज, नरोत्तम मिश्रा को…

भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व शनिवार को मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के क्लस्टर प्रभारी एवं लोकसभा विस्तारकों की बैठक आयोजित की गई। लोकसभा कलस्टर के प्रभारियों में बदलाव किया गया। बीजेपी ने अपनी बैठक में यह तय किया है कि अब लोकल लीडर्स अपने स्थानीय क्षेत्र में नहीं रहेंगे। सभी क्लस्टर लीडर्स के प्रभार बदले गए हैं। साथ ही नए सिरे क्लस्टर से बांटे दिए गए हैं। बीजेपी ने 29 लोकसभा सीटों पर 7 क्लस्टर बनाए हैं। सागर कलस्टर नरोत्तम मिश्रा देखेंगे, ग्वालियर कलस्टर में भूपेंद्र सिंह को इंचार्ज बनाया गया। भोपाल कलस्टर को अब राजेंद्र शुक्ला देखेंगे।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सासंद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित सभी क्लस्टर प्रभारी एवं लोकसभा विस्तारक उपस्थित रहे।

पीएम मोदी के दौरे पर हुई चर्चा

प्रदेश कार्यालय में पहले कलस्टर प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें पीएम मोदी के दौरे पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को मध्य प्रदेश दौरे पर आ सकते हैं। वहीं फरवरी के दूसरे हफ्ते से अमित शाह के साथ पार्टी के दूसरे दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश आ सकते हैं। छिंदवाड़ा में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह की सभाएं हो सकती हैं।

कहां किसे बनाया का कलस्टर

  • ग्वालियर – भूपेंद्र सिंह
  • जबलपुर – कैलाश विजयवर्गीय
  • उज्जैन – विश्वास सारंग
  • इंदौर – जगदीश देवड़ा
  • भोपाल- राजेंद्र शुक्ल
  • रीवा – प्रह्लाद पटेल
  • सागर – नरोत्तम मिश्रा

इन जिलों की मिली थी जिम्मेदारी

नरोत्तम मिश्रा- गुना, ग्वालियर, भिंड , मुरैना
भूपेंद्र सिंह- दमोह, सागर, खजुराहो, टीकमगढ़
राजेंद्र शुक्ल – रीवा, सतना, सीधी ,शहडोल
प्रह्लाद पटेल – बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, जबलपुर
विश्वास सारंग- भोपाल, राजगढ़, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम
कैलाश विजयवर्गीय- धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम
जगदीश देवड़ा- देवास, मंदसौर, उज्जैन

ये भी पढ़ें- BJP में शामिल होने के सवाल पर कमलनाथ बोले- ये सब अफवाह है; पार्टी तय करेगी छिंदवाड़ा से कौन चुनाव लड़ेगा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button