अंतर्राष्ट्रीयकोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

ओमिक्रॉन का कहरः अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में कोरोना विस्फोट, जानें किस देश में संक्रमितों की संख्या नए स्तर पर पहुंची

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर से चिंता का विषय बन गए हैं। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द ही तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से फैलता नजर आ रहा है। WHO द्वारा इसे ‘चिंता के प्रकार’के रूप में चिह्नित किया गया है। उसने दक्षिण अफ्रीका, यूके, फ्रांस, इटली और कई अन्य देशों में कोविड -19 की एक नई लहर शुरू कर दी है।

फ्रांस

यूरोप में COVID संक्रमणों की संख्या एक नए स्तर पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर फ्रांस में कोरोना संक्रमितों के 1,79,807 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक रिकॉर्ड उच्च संख्या है।

ब्रिटेन

यूके में एक दिन में कोरोना के 1,29,471 नए मामले दर्ज किए गए, यह देश में अबतक दर्ज किए गए नए मामलों में सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं अमेरिका में साप्ताहिक संक्रमण में 57.7 फीसदी की वृद्धि देखी जा रही है। अमेरिका में 76 फीसदी लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना में भी एक दिन में नए मामले दोगुना हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Omicron के बढ़ते खतरे के बीच बिल गेट्स की चेतावनी, बोले- ‘हो सकता है हम महामारी के सबसे बुरे दिन देखने वाले हों, मैंने अपने सभी हॉलिडे प्लान कैंसिल कर दिए हैं’

ब्राजील

राष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ब्राजील में मंगलवार को कोरोना के 8,430 मामले दर्ज किए गए। वहीं 171 मरीजों की मौत हो गई।

भारत

भारत में कल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,358 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले सोमवार की तुलना में 2.6 फीसदी कम है। वहीं नए मामले के साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34,799,691 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश का रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है।

ये भी पढ़ें- देश में 2 नई कोरोना वैक्सीन और एंटी-वायरल ड्रग मोलनुपिराविर को मिली मंजूरी, कोर्बेवैक्स और कोवोवैक्स को आपात इस्तेमाल की अनुमति

संबंधित खबरें...

Back to top button