अंतर्राष्ट्रीय

Omicron के बढ़ते खतरे के बीच बिल गेट्स की चेतावनी, बोले- ‘हो सकता है हम महामारी के सबसे बुरे दिन देखने वाले हों, मैंने अपने सभी हॉलिडे प्लान कैंसिल कर दिए हैं’

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दुनिया भर की सरकारें अलर्ट हो गई हैं। इसी बीच दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है। संक्रमण को लेकर लगातार एक के बाद एक 7 ट्वीट करके बिल गेट्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘हो सकता है कि हम जल्द ही महामारी का सबसे बुरा दौर देखने वाले हैं।’

मैंने सभी हॉलिडे प्लान कैंसिल किए- बिल गेट्स

बिल गेट्स ने ट्वीट कर कहा कि, नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए उन्होंने छुटि्टयों पर बाहर घूमने जाने के अपने सभी प्लान कैंसिल कर दिए हैं। उनके करीबी दोस्त तेजी से नए संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने और भीड़ न लगाने का आग्रह किया।

दुनिया के हर देश में पहुंचेगा ओमिक्रॉन

उन्होंने आगे कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सतर्क रहना जरूरी है। ‘ओमिक्रॉन किसी भी वायरस की तुलना मंा सबसे तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन के मामले जल्द ही सभी देशों में देखने को मिलेंगे।’ हमें इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी भी नहीं है।

ओमिक्रॉन के बारे में नहीं है ज्यादा जानकारी

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि, ” सबसे बड़ी बात यह है कि हम यह नहीं जानते कि ओमिक्रॉन हमें कितना बीमार कर सकता है…भले ही यह डेल्टा से केवल आधा गंभीर हो, लेकिन यह अब तक की सबसे खराब लहर होगी।”

अमेरिका में ओमिक्रॉन केस

बिल गेट्स की चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां ओमिक्रॉन संक्रमण एक सप्ताह के भीतर सभी अमेरिकी कोविड मामलों में 3 प्रतिशत से बढ़कर 73 प्रतिशत हो गया है।

2022 में खत्म हो सकती है महामारी

बिल गेट्स ने आगे कहा कि एक अच्छी खबर भी है। ओमिक्रॉन इतनी तेजी से आगे बढ़ता है कि एक बार जब यह किसी देश में हावी हो जाता है, तो वहां लहर 3 महीने से कम समय तक चलनी चाहिए। वे कुछ महीने खराब हो सकते हैं, लेकिन मेरा अब भी मानना है कि अगर हम सही कदम उठाते हैं तो 2022 में महामारी खत्म हो सकती है।’

इजरायल में ओमिक्रॉन से पहली मौत

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब तक दुनिया के 90 देशों में फैल चुका है। इंग्लैंड और अमेरिका के बाद अब इजरायल में भी ओमिक्रॉन से एक मरीज की मौत हो गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच इजरायल ने अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज लगाने का फैसला लिया है। चौथी डोज अभी 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को दी जाएगी। साथ ही बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए इजरायल में हवाई यातायात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। 95 लाख की आबादी वाले देश इजरायल में COVID-19 से अब तक 8,200 मौतें हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में Omicron ने दी दस्तक? तुर्की से जबलपुर आया मर्चेंट नेवी अधिकारी कोरोना पाजिटिव, जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

संबंधित खबरें...

Back to top button